रामगंगा नदी के किनारे लगाएंगे जाएंगे पौधे:बरेली में तालाबों की बदलेगी सूरत

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में रामगंगा नदी के किनारे का इलाका जल्द ही सुधरना शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया है। जिसमें रामनदी के किनारों पर सरकारी जमीन पर पौधरोपण किया जाएगा। जिला गंगा प्लान को हरियाली से जोड़कर भी बनाया जा रहा है। इस संबंध में डीएम शिवाकांत द्विवेदी सभी विभागों के साथ मंथन करेंगे। जिसमें आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

यह रहेगा जिला गंगा प्लान
जिला गंगा प्लान तैयार किया जा रहा है। बरेली जिले में रामगंगा नदी के किनारे 2 किमी की परिधि के गांवों में तालाबों को खुदवाकर उनके चारों ओर मनरेगा से पौधारोपण कराया जायेगा। साथ ही नदी के किनारे जो सरकारी जमीन पर है उस जमीन पर भी पौधे रोपे जायेंगे। जिन स्थानों पर रामगंगा नदी कटान करती है, उनके लिए पौधों से मिट्‌टी के कटान को रोके जाने में भी मदद मिलेगी।

हरा भरा क्षेत्र तैयार करने का प्लान

जिला प्रशासन और वन विभाग हरा भरा क्षेत्र बनाने का प्लान तैयार कर रहा है। रामगंगा नदी के किनारे सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है। वहीं बरेली के आंवला क्षेत्र के आर्सेनिक बेल्ट के गांवों को भी चिन्हित किया जा रहा है। यहां जल का परीक्षण कराकर गांवों के कुओं के पानी का साफ किया जाएगा। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी संबंधित गांवों की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। रामगंगा नदी के किनारे स्थित गांवों में खेती में भी सुधार लाया जायेगा।

ऑर्गेनिक खेती पर किया जा रहा काम

डीएम शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि रामगंगा नदी के किनारे और आसपास के गांवों में तालाबों को लेकर काम कराया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग प्लान तैयार कर रहे हैं। गांवों में ऑर्गेनिक खेती के लिए भी कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं। जहां कुओं की स्थिति खराब है उन्हें सुधारा जायेगा। तालाबों को लेकर भी रिपोर्ट मांगी गई है।