गणतंत्र दिवस से पहले आतंकियों से मुठभेड़, सेना ने जैश कमाडंर को घेरा

# ## National

श्रीनगर। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। दोनों तरफ से गोलियां चल रही हैं।

खबर के मुताबिअक भारतीय जवानों ने तीन आतंकियों को घेर रखा है। ये आतंकी जैश ए मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। सेना ने आस-पास के इलाके में नाकेबंदी कर दी है।

घर में छिपे हैं आतंकी

सूत्रों के मुताबिक आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं। आस पास के मकानों को खाली कराया जा रहा है। सेना ने जिन आतंकियों को घेर रखा है उनकी पहचान भी सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने जैश के कमांडर कारी यासिर को घेर लिया है। कारी यासिर पाकिस्तानी मूल का है। कारी यासिर ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में आम लोगों की हत्याओं को अंजाम दिया था। इस आतंकी पर त्राल गुज्जरों की हत्या का आरोप है।

आतंकियों में एक फिदायीन भी

दूसरे आतंकी का नाम बुरहान शेख बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये एक फिदायीन है। इस वजह से सेना बेहद सावधानी से ऑपरेशन चला रही है।