अतीक के गुर्गों का आतंक:अब प्रधान से जैद और उवैद ने मांगी दो करोड़ रंगदारी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) जिस तरह से दिनदहाड़े उमेश पाल शूटआउट को अतीक अहमद के लड़के असद और उसके शूटर्स ने अंजाम दिया उससे प्रयागराज में अतीक के गुर्गों का खौफ बढ़ता जा रहा है। रंगदारी के नए नए मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को वकील से 10 लाख की रंगदारी मांगने के बाद अब शेख्पुर इब्राहिमपुर, बम्हरौली के मोहम्मद अख्तर ने एसीपी प्रयागराज को तहरीर दी है कि उनकी जमीन के बदले उनसे मोहम्मद जैद और मोहम्मद उवैद ने दो करोड़ की रंगदारी मांगी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले अतीक के गुर्गे बताए जा रहे हैं।

ग्राम प्रधान चुनाव में हार से खुन्नस खा गया जैद और उवैद

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को दी गई तहरीर में मोहम्मद अख्तर ने कहा है कि वह ग्राम शेखपुर इब्राहिमपुर बम्हरौली थाना पूरामुफ्ती का निवासी है। अख्तर के पिता ने अपनी पुस्तैनी भूमि जो कृषि योग्य नहीं थी उसको बेच दिया था। जो पैसे मिले उससे ग्राम सभा में ही स्थित आराजी संख्या 52 व 53 के एक भाग को प्रार्थी और उसके भाई सलमान ने खरीदा था। जीमल अहमद से जब इस जमीन के खरीद की बातचीत चल रही थी उसी दौरान अहमदपुर पुरैनी के मो. जैद व मो. उवैद ने आराजी संख्या 52 व 53 के फर्जी कागजात तैयार कर लिए। इसके बाद जमील अहमद के पक्ष में फर्जी बैनामा करा लिया। ये आरोपी जीमल अहमद को भी आए दिन परेशान करते हैं।

2021 में भी किया था जानलेवा हमला

2021 में हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में प्रधानी हमारे घर में आ गई। मोहम्मद जैद व मो. उवैद के ससुर मजहर असरफ जो प्रार्थी के ग्रामसभा के हैं वे भी चुनाव लड़े और हार गये। इसी वजह से वे लोग प्रार्थी के परिवार से रंजिश रखते हैं। इतना ही नहीं मोहम्मद जैद आदि ने अपने गिरोह के साथ दिनांक पांज जून 2021 को मेरे ऊपर जानलेवा हमला भी कर चुके हैं। इसकी भी एफआईआर दर्ज है। जमानत पर छूटते हर जैद और उवैद मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं। जेल से छूटने के बाद जैद और उवैद ने कहा कि तुम्हारे कारण मेरे ससुर चुनाव हार गए। दो करोड़ का नुकसान हुआ है। दो करोड़ दे दो नहीं तो जान से मार देंगे।