दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस में जश्न का माहौल था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर तेलंगाना पुलिस ने लाठीचार्ज किया. भाजपा नेता ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कांग्रेस सरकार पर सवाल उठा दिया.
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने लाठीचार्ज का वीडियो शेयर किया और लिखा, “हैदराबाद पुलिस ने दिलसुखनगर में नागरिकों को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने से रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. करीमनगर में भी इसी तरह के दृश्य देखे गए. क्या कांग्रेस शासित राज्यों में यह नई चाल है? वे वास्तव में किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं? भारतीयों को अपने देश की जीत का जश्न कहां मनाना चाहिए?”
MP के महू में झड़प
मध्य प्रदेश के इंदौर के नजदीक महू में भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद जश्न के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. यह झड़प महू के जामा मस्जिद के पास हुई, जहां जीत का जुलूस निकाल रहे लोगों का दूसरे गुट के साथ विवाद हुआ और देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया और पत्थरबाजी होने लगी. हालात बेकाबू होते ही उपद्रवियों ने तोड़फोड़ मचा दी. इलाके की दो दुकानों में आग लगा दी गई और दो गाड़ियां तबाह कर दी.
नागपुर में भी लाठीचार्ज
तेलंगाना और इंदौर ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के नागपुर में भी जीत का जश्न मना रहे लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई थी, जिसे को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा.