dhoni

अंपायर के गलत फैसले से आउट हुए धोनी! भड़का फैन्स का गुस्सा

# ## Game National

वर्ल्डकप सेमीफाइनल में इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग भारत की हार के लिए अंपायर के गलत फैसले को जिम्मेदार बता रहे हैं।

लोगों का कहना है कि जिस बॉल पर महेंद्र सिंह धोनी आउट हुए हैं वह नो बॉल थी। अंपायर ने गलत फैसला दिया। दरअसल वायरल वीडियो और मैसेजेज में कहा जा रहा है कि धोनी तीसरे पावरप्ले में आउट हुए और इसका नियम है कि 5 खिलाड़ी से ज्यादा 30 गज के दायरे के बाहर नहीं खड़े हो सकते। जबकि उस दौरान 6 खिलाड़ी बाहर थे।

इसका बकायदा मैप भी शेयर किया गया है। जिसमें 30 गज दायरे के बाहर 6 खिलाड़ी देखे जा सकते हैं। बहरहाल यह कितना सच है यह अभी नहीं पता चल सका है।

पावरप्ले-3 में फील्डिंग का नियम

तीसरे पावर प्ले के दौरान 30 गज के घेरे के बाहर अधिकतम पांच ही खिलाड़ी रह सके हैं, लेकिन धोनी को बॉल फेंके जाने पहले सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक्स में दिख रहा है कि न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी सर्कल के बाहर खड़े थे। यहां याद रखने वाली यह बात है कि जिस गेंद पर धोनी रन आउट हुए अगर वो नो बॉल भी होती, तो भी वह आउट होते।

(नियम के अनुसार, जितने खिलाड़ी 30 गज के घेरे में होने चाहिए, उससे कम या ज्यादा होने पर नो बॉल करार दी जाती है। नो बॉल रहने पर रन आउट के अलावा किसी और तरीके से बल्लेबाज आउट नहीं हो सकता यानी अंपायर ने नो बॉल दी होती, तो भी धोनी रन आउट होते)