रायबरेली में तानाशाही के खिलाफ विशाल धरना करेगा शिक्षक संघ: डॉ.आर.पी.मिश्रा

Lucknow

जिला विद्यालय निरीक्षक, रायबरेली की तानशाही एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना आदि के विरोध में तथा रायबरेली के जिलामंत्री शैलेश कुमार बाजपेई के लगभग 1 वर्ष से लम्बित वेतन भुगतान एवं वसीनकवी नेशनल इण्टर कालेज, रायबरेली के प्रबन्धक द्वारा प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के उत्पीड़न तथा बकाया वेतन भुगतान आदि की मांग को लेकर दिनांक 31 जुलाई, 2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यालय रायबरेली पर विशाल धरना आयोजित किया गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आर.पी. मिश्र ने बताया कि धरने में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं शिक्षक विद्यायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी के अलावा समीपस्थ जनपदों में निवासित प्रदेशीय पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकत्र्ता सम्मिलित होगे।

रायबरेली में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आयोजित धरने में लखनऊ से प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आर0के0 त्रिवेदी, मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, उपाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, सयुक्त मंत्री डा0 अनिल तिवारी आदि लगभग दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी सम्मिलित होगें।