ताजनगरी कोरोना कोरोना, विधायकों के घर में फैला संक्र​मण, संख्या हुई 1928 के पार

Agra Zone Health /Sanitation UP

श्रीराम मंदिर निर्माण के नींव का पत्थर रखने के बाद उत्साह में कानपुर

आगरा।(www.arya-tv.com) CoronaVirus संक्रमण की ताजनगरी में रफ्तार तेज हो चुकी है। आमजन से निकलकर अब ये खास तक पहुंच चुका है। नए केसों में मंडलायुक्‍त अनिल कुमार की मां, दो गार्ड और एक लिपिक भी शामिल हैं।

इसके बाद मंडलायुक्‍त होम क्‍वारंटाइन हो गए हैं। इसके साथ ही राज्‍यमंत्री चौ. उदयभान सिंह की पुत्रवधू और उससे पहले विधायक योगेंद्र उपाध्‍याय व उनके परिजन भी पॉजीटिव आ चुके हैं। लिहाजा यह सीधा संदेश है कि संभलकर रहने की जरूरत है।

PM मोदी ने रखी पहली ईंट, बोले- राम मंदिर का सपना आज पूरा हुआ

जो लोग ये सोचते हैं कि वे स्‍टील बॉडी के बने हैं तो वे अपने मन से ये भ्रम निकाल ही दें, वही बेहतर है। मंगलवार रात को आई रिपोर्ट के अनुसार दिनभर में 26 नए मामले सामने आए थे। अब आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1928 पर आ चुकी है।

इससे पहले सोमवार शाम तक 32 नए केस सामने आए थे। वहीं मंगलवार को 27 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1531 हो चुकी है। राहत की बात ये है कि कोरोना से मंगलवार को कोई और मौत न होने से मृतक संख्‍या 100 पर ही है।

अयोध्या में अलर्ट,सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भूमि पूजन के दिन शहर में नहीं निकाल सकेंगे जुलूस

वर्तमान में 297 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 57,767 लोगों की जांच हो चुकी है, सोमवार तक 56563 लोगों के सैंपल हुए थे। स्‍वस्‍थ होने की दर 79.04 फीसद पर आ गई है। एक्टिव कंटेनमेंट जोन बढ़कर 93 हो गए हैं।

कमिश्नर अनिल कुमार की मां, सुरक्षाकर्मी, क्लर्क सहित छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की पुत्रवधु की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वजन होम क्वारंटीन किए गए हैं। मंगलवार को कोरोना के 26 नए केस आने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1928 पहुंच गई है।

भूमि पूजन के लिए तैयार है अयोध्या, पहुँच गए हैं पीएम मोदी

डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि कमिश्नर कार्यालय और आवास पर 28 के एंटीजन टेस्ट किए गए। इसमें से छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां कोरोना संक्रमित में कमिश्नर अनिल कुमार की 69 साल की मां, दो सुरक्षाकर्मी, दो क्लर्क और एक चालक हैं।

वहीं, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे राजीव चौधरी की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को होम क्वारंटीन कर दिया है। राज्यमंत्री सहित परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है। बडा बेटा और पुत्रवधु अंबाला में हैं।

उधर, शारदा विहार कॉलोनी ​शाहगंज के 62 साल, राजपुर चुंगी निवासी 61 साल की महिला मरीज, 23 साल के जौनई निवासी मरीज, 31 साल की पश्चिमपुरी निवासी महिला मरीज, 37 साल के महर्षिपुरम निवासी मरीज, 51 साल के शमसाबाद निवासी मरीज, 45,20 और 15 साल की पिनाहट निवासी महिला मरीज, 54,28 और 20 साल के जगनेर निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

44 और 24 साल के एक ही परिवार के शमसाबाद रोड निवासी मरीज, 64 साल के यहां रह रहे नई दिल्ली निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और तीन कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद 40 डॉक्टरों सहित 61 की मंगलवार को कोरोना की जांच कराई गई। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एसएन के प्राचार्य डॉ संजय काला, दो क्लर्क और एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद 121 डॉक्टर और कर्मचारियों की सूची तैयार की गई।

सोमवार को 35 डॉक्टरों सहित 60 की जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। दूसरे दिन 40 डॉक्टरों सहित 61 की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। इन सभी की रिपोर्ट भी निगेटिव है। उधर, एसएन के प्राचार्य और कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद सख्ती कर दी गई है। कार्यालय से लेकर वार्ड में मास्क पहनने के लिए सख्ती की गई है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा थर्मल स्क्रीङ्क्षनग करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। प्राचार्य कार्यालय में सीमित लोगों को ही प्रवेश मिल सकेगा।