आगरा में 2 दिन चलेगा ताज मैजिक फेस्टिवल, देशभर से आ रहें 250 जादूगर

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) कोरोनाकाल के बाद UP में पहला मैजिक कन्वेंशन 30 और 31 जुलाई को आगरा में हो रहा है। ताज मैजिक फेस्टिवल में यूपी समेत गुजरात, राजस्थान, बंगाल, बिहार समेत देशभर से 250 मशहूर जादूगर शिरकत करेंगे। सम्मेलन में जादू प्रतियोगिता और आम पब्लिक के लिए गाला शो होगा।

ताज मैजिक सोसाइटी के अध्यक्ष मैजिशियन जितेंद्र बघेल ने बताया कि अखिल भारतीय जादू सम्मेलन 2 दिन माथुर वैश्य महासभा भवन, पंचकुइयां में चलेगा। देशभर से आ रहे जादूगर इसमें जादू की नई कलाओं को पर चर्चा करेंगे। दोनों दिन शाम 7 बजे से पब्लिक शो भी होंगे। सम्मेलन में जादू प्रतियोगिता, जादू टीचिंग, जादू गाला-शो, जादू कला की उन्नति के लिए जादू गोष्ठी होगी।

17 बार के राष्ट्रीय जादू अवार्ड विजेता एमपी अंसारी भी आएंगे
फेस्टिवल में इंडियाज गॉट टैलेंट और हुनरबाज जैसे रियलिटी शो में भाग ले चुके जादूगर एमपी अंसारी भी आ रहे हैं। एमपी अंसारी 17 बार के राष्ट्रीय जादू अवार्ड विजेता रह चुके हैं। इनके अलावा जादूगर सुशील जैसवाल, विकास शर्मा, मनोज जैन, तुलसी आदि शिरकत करेंगे। बंगाल से सौम्य देव, बिहार से ब्रजमोहन सिंह, राजस्थान के मनोज कौशिक, गुजरात के सुनील रावल आ रहे हैं। वे जादूगरों को टीचिंग देंगे। कुछ महिला जादूगर भी आ रही हैं। सम्मेलन में सीनियर और जूनियर कंपटीशन भी होगा।

जादू शो के लिए सरकार से वित्तीय सहायता की मांग
सम्मेलन में देश भर से आए मैजिशियन जादू को ललित कला की श्रेणी में रखने की सरकार से मांग करेंगे। जादू शो बनाने के लिए सरकार से वित्तीय सहायता लेने को ज्ञापन दिया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों में सोसाइटी के कोषाध्यक्ष जादूगर एस कुमार, सचिव संजय कश्यप, अखिलेश जैसवाल, जेपी सम्राट, शैलेंद्र कश्यप, प्रमोद पाल, संतोष आडवाणी आदि जुटे हुए हैं।