लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड योजना में पेड़ों एवं स्ट्रक्चर के मूल्यांकन व सीमांकन के लिए सर्वे का कार्य अब स्थानीय पुलिस व पी0ए0सी0 बल की सुरक्षा में किया जाएगा। मंगलवार को प्राधिकरण भवन के सभागार में आयोजित विकास परियोजनाओं एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, सचिव पवन कुमार गंगवार, एडीएम-प्रशासन विपिन मिश्रा, एडीएम-पूर्वी अमित कुमार, एडीएम-भूमि अर्जन संदीप कुमार गुप्ता, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, प्राधिकरण के मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी व नगर निगम के मुख्य अभियंता महेश वर्मा समेत लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, पुलिस विभाग व ए0एस0आई0 समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।
- बसंतकुंज योजना में विद्युत आपूर्ति का कार्य शीघ्र
वहीं, बसंतकुंज योजना में विद्युत आपूर्ति के कार्य के सम्बंध में उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रश्नगत कार्य का 05 प्रतिशत सुपरविजन चार्ज, लगभग एक करोड़ 45 लाख रूपये विद्युत विभाग को जमा किया जा चुका है। इस पर मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर टी0सी0 जारी करते हुए स्थल पर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये। इसमें यह भी संज्ञान में लाया गया कि योजना के अंतर्गत लगभग 10 आवंटित सम्पत्तियों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण करा लिया गया है। इस पर मण्डलायुक्त ने पुलिस फोर्स की उपस्थिति में इन अवैध निर्माणों को जल्द से जल्द ध्वस्त करने के आदेश दिये।
- बिना अनुमति के सड़क खोदने पर सम्बंधित संस्था की तय होगी जवाबदेही
मण्डलायुक्त द्वारा ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बंधे के चैड़ीकरण तथा पुल निर्माण के कार्यों की भी समीक्षा की गयी। इसमें उनके द्वारा जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के एलाइनमेंट में बाधा बन रही जलापूर्ति लाइन को शिफ्ट करने का कार्य दो माह में पूर्ण करा लिया जाए। साथ ही आर0ई0वाॅल के एलाइनमेंट में आ रहे विद्युत केबिल के डीमार्केशन का कार्य विद्युत विभाग द्वारा मौके पर करा लिया जाए। इस दौरान जगत नारायण रोड पर जल निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की खराब गुणवत्ता पर मण्डलायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के सड़क की खुदाई करने पर सम्बंधित संस्था की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
- हुसैनाबाद (हेरिटेज जोन) की सुरक्षा में लगेंगे रिटायर सैन्यकर्मी
मण्डलायुक्त ने बैठक में निर्देश दिये कि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा हुसैनाबाद (हेरिटेज जोन) में कराये गये विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का हुसैनाबाद ट्रस्ट द्वारा शीघ्र हैंडओवर लिया जाए। तत्पश्चात ट्रस्ट द्वारा अनुरक्षण का कार्य कराया जाए। उन्होंने ए0डी0एम0 को निर्देशित किया कि हेरिटेज जोन में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए वाॅलेंटीयर्स लगाये जाएं तथा सुरक्षा के लिए रिटायर सैन्य कर्मियों को तैनात किया जाए। वहीं, इकाना स्टेडियम के बगल में बंधे के निर्माण के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सिंचाई विभाग, तहसील व प्राधिकरण के अधिकारियों की उपस्थिति में किसानों से सहमति के आधार पर इसका कार्य निष्पादित करा लिया जाए।