अस्पताल में दुर्व्यवस्थाओं को देख भड़के सांसद रविकिशन:अधीक्षक को लगाई फटकार

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ल रविवार को पीपीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक पहुचे।अस्पताल की बदहाली और गंदगी देख भड़के सांसद ने एक तरफ चिकित्सा अधीक्षक को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर लताड़ लगाई तो वही सीएमओ को व्यवस्थाओं को सुचारू करने की हिदायत देते हुए दस दिनों बाद फिर निरीक्षण करने का अल्टीमेटम दिया।

अस्पताल में गंदगी देख भड़के सांसद

रविवार की दोपहर पीपीगंज में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आये सदर सांसद से स्थानीय लोगों ने पीपीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक के समय से उपलब्ध न रहने एवं अस्पताल की दुर्व्यवस्थाओं की शिकायत की तो सांसद खुद पूरे अमले के साथ अस्पताल पहुच गये।जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ से अव्यवस्थाओं पर सवाल जवाब शुरू किया तो सभी बगले झांकने लगे।अस्पताल के सभी काउंटरों के साथ ही मरीजो के लिए लगे बेड और पूरे कमरे में फैली गंदगी देख भड़के सांसद ने जमकर क्लास ली।

मेडिकल स्टाफ ने बताई कमियां

स्थानीय मेडिकल स्टाफ द्वारा उच्चाधिकारियों पर सहयोग न किये जाने और तमाम योजनाओं और मूलभूत खर्चो के लिए बजट न उपलब्ध कराए जाने और अस्पताल में सफाई कर्मचारी की तैनाती की बात कही।जिसके बाद सांसद ने तत्काल अस्पताल के अधीक्षक डॉ भगवानदास से पूछताछ करते हुए संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सांसद ने जमकर लताड़ लगाई।

सीएमओ को दिया दस दिन का अल्टीमेटम

पीपीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनाती के बावजूद चिकित्सक के नियमिय रूप से अस्पताल पर मौजूद न रहने की शिकायत पर सांसद ने सीएमओ से बात कर दस दिनों के भीतर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एवं अस्पताल पर पूर्ण कालिक चिकित्सक की तैनाती का निर्देश दिया।साथ ही यह भी कहा कि यदि दस दिनों में व्यवस्थाएं दुरुस्त नही हुई तो पुनः निरीक्षण करूंगा और यदि कमी पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ शाशन तक शिकायत करके कार्यवाही की मांग करूंगा।

जल्द ही बनेगा ओवरब्रिज

इस दौरान सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से कहा कि पुल स्वीकृत हो चुका है वही तीनो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव का निर्देश रेलमंत्रालय द्वारा आगामी 15 दिनों में आ जायेगा।