लखनऊ में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण महापौर और रक्षामंत्री द्वारा किया गया

Lucknow
  • बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी की खास रिर्पोट

(www.arya-tv.com)लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा ऐतिहासिक बुद्धेश्वर मंदिर में स्थापित भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का अनावरण देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ ब्रह्म समाज के पदाधिकारियों ने रक्षामंत्री को फरसा और भगवान परशुराम जी की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया। बुद्धेश्वर मंदिर पहुँचे रक्षामंत्री ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और महापौर संयुक्ता भाटिया संग बुद्धेश्वर महादेव का पूजन अर्चना करने के पश्चात भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

इस मौके पर रक्षामंत्री और महापौर संग अतिथियों द्वारा ब्रह्म समाज के 5 मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि एतिहासिक बुद्धेश्वर धाम हमारे आराध्य भगवान श्री राम के छोटे भाई भगवान लक्ष्मण जी द्वारा बसाया गया मंदिर है। इस मंदिर में बहुत सा विकास कार्य रक्षामंत्री और मेयर द्वारा भी कराया गया है। साथ ही रक्षामंत्री द्वारा संस्तुत कई कार्य प्रगति पर भी है, जिसका जनता को शीघ्र ही लाभ प्राप्त होने वाला है।

महापौर ने आगे कहा कि कहते है यूनान, मिश्र, रोम सब मिट गए जहाँ से.., कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। भारत देश ने लगभग 1 हजार साल विदेशी आक्रमण और गुलामी का दंश झेला है, उस दौरान बहुत से आक्रमण हमारी संस्कृति को मिटाने के लिए किए गए, परंतु हमे कोई मिटा नहीं पाया तो उसका एक मात्र कारण है भारतीय संस्कृति और पद्यति का ब्राह्मण समाज के हाथों में सुरक्षित होना। मैं इस पावन मौके पर समस्त विप्र समाज को नमन करती हूं।

महापौर ने कहा कि भगवान परशुराम जी के नाम पर राजाजीपुरम में एक चौराहा और नगर निगम के एक वार्ड का नामकरण भी उनके द्वारा किया गया था साथ ही उन्होंने भगवान परशुराम जी प्रतिमा की स्थापना के लिए कई स्थान देखे लेकिन ब्रह्म समाज द्वारा विचार करने पर यह विचार आया कि ’भगवान की प्रतिमा तो सिर्फ मंदिर में ही स्थापित होती है किसी पार्क या चौराहे पर नहीं और भगवन लक्ष्मण जी द्वारा निर्मित इस ऐतिहासिक बुद्धेश्वर मंदिर से अच्छा और कोई स्थान भगवान परशुराम जी की मूर्ति के लिए कहीं नहीं हो सकता हैं। इसलिए नगर निगम द्वारा उनकी निधि से संपन्न भगवान परशुराम जी की भव्य सुंदर प्रतिमा की स्थापना रक्षामंत्री के हाथों इस ऐतिहासिक भव्य मंदिर में होने से उनका सपना पूर्ण हो गया है।’

’आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा बुद्धेश्वर धाम रेलवे स्टेशन किया जाए – संयुक्ता भाटिया’

महापौर संयुक्ता भाटिया ने आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बुद्धेश्वर धाम करने की मांग करते हुए कहा कि समस्त कार्यकर्ताओ और मंदिर समिति की ओर से राजनाथ सिंह से आग्रह करती हूँ कि इस ऐतिहासिक बुद्धेश्वर धाम के नाम पर यहाँ पास में ही स्थित आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा बुद्धेश्वर धाम रेलवे स्टेशन किया जाए।

भगवान परशुराम जी के एक हाथ में फरसा और दूसरे हाथ में धनुष धारण किए हुए हैं तथा शास्त्र और शस्त्र दोनों धारण करने वाले ऐसे भगवान परशुराम जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए शायद महापौर एवं संयोजकों ने उनको बुलाया है – राजनाथ सिंह

इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, विधायक आशुतोष टण्डन, योगेश शुक्ला, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, महेन्द्र सिंह, पश्चिम विधानसभ के उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, मध्य विधानसभा के उपविजेता रजनीश गुप्ता, अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के अध्यक्ष सीपी अवस्थी जी, ब्रह्म समाज के अध्यक्ष शिवशंकर अवस्थी, महामंत्री देवेंद्र शुक्ला, रामशंकर राजपूत साथ ही मंदिर की अन्य समितियों के पदाधिकारी गण सहित पार्षद गण, कार्यकर्ता और आम जन मौजूद रहे।