प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र चौधरी स्व.के.जी.सिंह को श्रद्धांजलि देने लिटरेसी हाउस पहुंचे

Lucknow

(www.arya-tv.com)30 अप्रैल को प्रकृति प्रेमी स्व.के.जी.​सिंह का उनके ही लिटरेसी हाउस स्थित आवास पर अचानक निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने आवास पहुंच कर उनको श्रद्धांजलि दी। ज्ञात हो कि स्व.के.जी.सिंह के बड़े पुत्र अभय सिंह प्रदेश किसान मोर्चे में प्रदेश कोषाध्यक्ष और शोध प्रमुख के दायित्व पर हैं और युवा अवस्था से ही समाजिक कार्यों में लगे हुए हैं। इसके साथ ही स्व.सिंह के दूसरे पुत्र डॉ.सशक्त सिंह आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के प्रबंध निदेशक और आर्य मीडिया नेटवर्क के समूह संपादक भी हैं और लखनऊ,सीतापुर के साथ रायबरेली में अपना संस्थान चला रहे हैं जहां फार्मेसी, एजुकेशन, मैनेजमेंट एवं पत्रकारिता के कोर्स संचालित होते हैं।


स्व.के.जी.सिंह की बात करें तो उनका पूरी जीवन ईमानदारी और सादगी के पर टिका रहा। जिन्होंने ​अपनी नौकरी के दम पर अपना पेंटिंग और प्रकृति का प्रेम जारी रखा। पूरे जीवन में उन्होंने देश विदेश के 5000 से अधिक पेड़— पौधों को नया जीवन दिया और यह साबित किया कि व्यक्ति पारिवारिक जीवन में रहते हुए भी सामाजिक दायित्व को कैसे निभा स​कता है।