महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया विशेष कार्यक्रम, बालिका सुरक्षा को लेकर दिलाई गई शपथ

Lucknow

(www.arya-tv.com) मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ की 20 यू पी बालिका बटालियन और 67 यू पी बटालियन लखनऊ के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति, जेंडर चैम्पियन समिति, महिलाओं की आधारभूत सुविधाओं की समिति, उन्नत भारत अभियान टीम और आजादी के अमृत महोत्सव समिति द्वारा सुमित रानी महिला कल्याण समिति में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं के बारे में जागरूकता लाने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत 20 यू पी बालिका बटालियन की कैप्टन डॉ. राजश्री ने उपस्थित जन समूह को बालिका सुरक्षा शपथ दिला कर की।

एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं उन्नत भारत अभियान टीम की तरफ से प्रो0 नवीन अरोरा ने बालिकाओं एवं महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी। प्रोफेसर अरोरा ने कुपोषण की समस्या पर बात करते हुए कहा कि हमें खुद के साथ समाज का भी ख्याल रखना होगा। संतुलित आहार हम सभी के लिए जरूरी है।

कार्यक्रम में जेंडर चैम्पियन समिति की अध्यक्ष प्रो0 शिल्पी वर्मा ने महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य घरेलू हिंसा विषय पर चर्चा की। उन्होंने मिशन शक्ति और पोषण माह के बारे में बताया जो कि पूरी तरह से महिलाओं के उत्थान के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने महिलाओं को किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त ना करके उसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया।

बच्चों के साथ होने वाली यौन हिंसा, सेफ-अनसेफ टच आदि मुद्दों पर 20 यूपी गर्ल्स बटालियन की एएनओ डाॅ0 राजश्री ने जानकारी दी। उन्होंने बाल दुर्व्यवहार पर प्रकाश डालते हुए इससे जुड़े संवैधानिक अधिकारों और बाल अपराध रोकने के लिए पोक्सो एक्ट 2012 की जानकारी दी। पारिवारिक माहौल में सकारात्मकता होना और स्कूलों में बच्चों के साथ कैसा व्यवहार हो रहा है इस पर भी अभिभावकों को गौर करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी दिया गया जिसे प्रशिक्षक आलोक की देख रेख में मीनाक्षी शर्मा ने, सूर्यांश के साथ मिलकर 6 परिस्थितियां और उसमें आत्मरक्षा की तकनीकों का प्रदर्शन किया।

विवि के जेंडर चैंपियन अनुराग शर्मा एवं मिस हिमांशी सिंह ने चाइल्ड हेल्पलाइन नं0 एवं महिला हेल्पलाइन नं0 के बारे में बताया

कार्यक्रम में सुमित रानी कल्याण समिति की उपस्थित महिलाओं को और एन सी सी बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई के लिए प्रेरित करने के लिए बी बी ए यू के अधिकारियों ने सेनेटरी पैड्स भी वितरित किए।

कार्यक्रम के अंत में संस्था महिला कल्याण समिति की सचिव सुमित रानी और समाज सेविका अर्चना देवी जो विगत 13 वर्षो से निर्धन बेटियों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था, उनको आत्म निर्भर बनाने और आत्म रक्षण के लिये लगातार प्रयासरत हैं और समिति के राजेश अग्रवाल ने उपस्थित जन समूह का धन्यवाद ज्ञापन किया।