(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में दिल खोलकर लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। अभी तक वह सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचा चुके हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी मदद मांगने वाले लोगों से संपर्क कर उनकी सहायता कर रहे हैं।
हाल ही में बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा कि हम लोग 16 दिन से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं। कोई मदद नहीं कर रहा है। हमें बिहार जाना है। इस ट्वीट पर सोनू ने रिप्लाई करते हुए कहा, ‘भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो। दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, डिटेल्स भेजो।
गौरतलब है कि हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह प्रवासी मजदूरों को बस मैं बैठाकर रवाना करते नजर आए थे। इसके साथ वह लगातार लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील कर रहे हैं।