ताजनगरी में कुछ राहत, संक्रमण से ठीक होने वालों की रफ्तार बढ़ी

Agra Zone Health /Sanitation UP

आगरा।(www.arya-tv.com) संक्रमण के मामले ताजनगरी में राहत की बात येे है कि यहां ठीक होने वालों की रफ्तार भी अच्‍छी है। कोरोना संक्रमण के बाद अब तक सही होने वालों की संख्‍या 1100 के करीब पहुंच चुकी है। इससे पहले गुरुवार रात आई रिपोर्ट मेंं 16 नए केस सामने आए थे, अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1357 पर आ गई है। इससे पहले बुधवार को 17 नए केस रिपोर्ट हुए थे। मृतक संख्‍या 91 पर ही टिकी है।

वहीं गुरुवार को आठ लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1099 हो चुकी है। वर्तमान में 167 एक्टिव केस शहर में हैं। गुरुवार तक 28294 लोगों के सैंपल हुए, इससे पहले बुधवार तक 27685 लोगों की जांच हुई थी। स्‍वस्‍थ होने की दर 80.99 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में 76 एक्टिव कंटेनमेट जोन हैं। अनलॉक टू में कोरोना के केस तेजी से बढने लगे हैं, एक से नौ जुलाई तक कोरोना के 130 नए केस आए हैं। इसमें चार दिन और 19 दिन के बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।

अनलॉक टू में लोग कोरोना के संक्रमण के बचाव को लेकर गंभीर नहीं है। बाजारों से लेकर कॉलोनियों में तमाम लोग मास्क के बिना घूम रहे हैं। बाजारों में शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढने लगी है। एक से नौ जुलाई तक कोरोना के 130 नए केस आए हैं, इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 1357 पहुंच गई है। इसमें से एक चार दिन का बच्चा और एक 19 दिन का बच्चा है। 60 साल से 75 साल के 10 फीसद मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।

उधर, एसएन मेडिकल कॉलेज में निमोनिया पीडित मरीज भर्ती हो रहे हैं। इनकी जांच में कोरोना की पुष्टि हो रही है। जुलाई में कोरोना के 130 केस में से 30 फीसद मरीज निमोनिया से पीडित हैं। इन मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो चुका है। सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने बताया कि लोग बेपरवाह हो रहे हैं, इससे कोरोना के केस बढ रहे हैं। जिन क्षेत्रों में ज्यादा केस मिल रहे हैं, वहां पूरी तरह से बाजार बंद करने की प्लानिंग की जा रही है।