(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया हयात सुर्खियों में हैं। टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कई बार अपनी बोल्ड तस्वीरों और स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में सोफिया ने इसपर अपनी राय रखी है। सोफिया संग भी इंडस्ट्री में कुछ खास अच्छा नहीं हुआ, जिसके बारे में उन्होंने जानकारी दी है।
सोफिया का कहना है कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म आज से नहीं, बल्कि लंबे समय से है। फॉर्नर होने का खामियाजा सोफिया ने कई बार भुगता है। स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए सोफिया कहती हैं कि ढेर सारे सपनों के साथ मैंने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। कई बड़े लोगों ने मेरे साथ काम के लिए हाथ मिलाया था। एक सेकेंड लीड के रूप में मुझे काम मिला। ऑडियंस से प्यार मिला, लेकिन फिल्ममेकर्स और कई बड़े एक्टर्स ने मुझपर कीचड़ उछालनी शुरू कर दी।
सोफिया बताती हैं कि कुछ लोग मेरे साथ फिजिकल कॉम्प्रोमाइज करना चाहते थे। मैंने कभी उन्हें खुद को हाथ तक नहीं लगाने दिया। काम के बाद किसी से नहीं मिली। जबकि मुझे हर रोज इंवाइट किया जाता था। इसके बाद धीरे-धीरे वे समझने लगे कि यह नहीं मानेगी। ऐसे में मेरा काम दूसरी लड़कियों को मिलने लगा। फिल्म से मेरे पोर्शन काट दिए जाने लगे। कुछ फिल्में होल्ड पर डाल दी गईं। फिर भी मैंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश की। वह भी एक हेल्दी माहौल में। मैं थक चुकी थी जिस तरह लोग मुझे खरीदने और बेचने लगे थे। इसलिए मैंने तय किया अपने देश वापस आने का। मैं नेपोटिज्म का शिकार नहीं होना चाहती थी।