Aligarh: शताब्दी एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग होने से निकला धुआं, चंद मिनट में ट्रेन हुई खाली

# ## UP

(www.arya-tv.com) लखनऊ से दिल्ली जा रही 12033 शताब्दी एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकलने लगा. ट्रेन की एक बोगी से धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन के डिब्बों से निकलकर भागने लगे. ट्रेन की बोगी से धुआं उठता देख यात्रियों के बीच खौफ का माहौल पैदा हो गया. यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन की बोगी से कूदने लगे. पता चला कि मामूली ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन से धुंआ निकल रहा है. तब जाकर यात्रियों ने ट्रेन की सीट पर बैठना उचित समझा. शताब्दी एक्सप्रेस अलीगढ़ में दाऊद खां रेलवे स्टेशन और चिरौलिया फाटक के पास पहुंची थी.

शताब्दी एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग से निकला धुआं

अचानक बोगी संख्या सी/4 के दोनों चक्कों में ब्रेक बाइंडिंग होने से धुआं उठने लगा. धुआं उठता देख यात्रियों में खलबली मच गई. कंट्रोलर के निर्देश पर ट्रेन को रोक दिया गया. मौके पर तकनीकी टीम को बुलाया गया. तकनीकी टीम ने देखा कि ब्रेक चक्के से चिपका हुआ था. फायर फाइटिंग सिस्टम की मदद से दोनों चक्कों की आग बुझाई गई. ब्रेक बाइंडिंग के दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक रुकी रही. दोनों चक्कों से आग बुझाने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस को रवाना किया गया.

रेलवे के अधिकारी ने बड़ी घटना से किया इंकार

ट्रेन अजायबपुर स्टेशन पर पहुंचने वाली थी. एक बार फिर ट्रेन की बोगी से धुआं उठने लगा. ट्रेन को अजायबपुर स्टेशन पर रोक कर खराबी दूर की गयी. इस दौरान यात्रियों के बीच हड़कंप मचा रहा. खराबी दूर होने के बाद दिल्ली की ओर ट्रेन रवाना की गई. उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के चलते ट्रेन रुकी थी. खराबी दूर करने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया. ट्रेन में किसी तरह की बड़ी घटना से अधिकारी ने इंकार किया है.