‘साहब! तीसरी बेटी होने पर पति ने छोड़ दिया, भरण-पोषण का खर्चा भी नहीं दे रहा’ एसपी ऑफिस में रो पड़ी महिला

National

(www.arya-tv.com) राजस्थान में एक महिला ने तीसरी बेटी को जन्म दिया तो उसके पति ने अपनी पत्नी को ही छोड़ दिया। अब पत्नी भरण-पोषण के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला बीते दिन उत्तर प्रदेश के आगरा से अजमेर एसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने एसपी को आरोप लगाते हुए बताया कि तीसरी बेटी को जन्म देने के बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया।

इसके बाद उसने फैमिली कोर्ट में न्याय के लिए शरण ली। हालांकि पति उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं हुआ। इस पर फैमिली कोर्ट ने महिला और उसकी बेटियों के लिए भरण-पोषण का भत्ता देने का आदेश दिया, लेकिन पति कुछ भी भुगतान नहीं कर रहा है। महिला अपनी पीड़ा बताते हुए रो पड़ी।

आगरा से आई महिला ने एसपी को सुनाई अपनी पीड़ा

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि अदालत ने उसके पति के खिलाफ वारंट जारी किया, लेकिन स्थानीय पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। अधिकारियों ने अलवर गेट पुलिस स्टेशन को वारंट जारी करने का निर्देश दिया। महिला का नाम रोमा कुमारी (35 वर्ष) है। रोमा कुमारी मंगलवार को अपने मायके आगरा से अजमेर आईं और एसपी कार्यालय गई, जहां उसने अपनी आपबीती सुनाई।

2008 में हुई थी मुकेश से शादी

अपने भाई और पिता के साथ पहुंची रोमा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 2008 में अलवर गेट क्षेत्र के आम का तालाब के निवासी मुकेश से हुई थी, जो दो बेटियों को जन्म देने के बाद गुस्से में आ गया था। जब उसने फिर से अपनी तीसरी बेटी को जन्म दिया तो मुकेश ने उसे छोड़ दिया। उसे आगरा में अपने माता-पिता के घर जाने के लिए मजबूर किया गया।

अलवर गेट पुलिस वारंट जारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही: रोमा
उसने कहा कि अदालत के आदेश के बावजूद उसका पति उसे कोई पैसा नहीं दे रहा है। रोमा ने आरोप लगाया कि, ‘अदालत ने मुकेश के खिलाफ वारंट जारी किया, लेकिन स्थानीय अलवर गेट पुलिस वारंट जारी होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर रही है। इसलिए मुकेश अदालत नहीं आ रहा है।’