गांधी आश्रम में सिल्क और खादी के कपड़ों पर बंपर छूट, जल्द उठाएं लाभ

# ## UP

(www.arya-tv.com)अब लोग धरतेरस, दिवाली और भाई दूज के लिए कपड़ों की खरीदारी शुरू करेंगे. सभी चाहते हैं कि कम बजट में अच्‍छी खरीदारी हो जाए. यदि आप भी सिल्क के कपड़े पहनने के शौकीन हैं तो आपके लिए यह खबर काम की खबर है. हालांकि कम बजट में अच्‍छे कपड़ों के मार्केट मुरादाबाद में बहुत सारे हैं, लेकिन अगर आप सबसे सस्‍ते और अच्‍छे मार्केट की तलाश कर रहे हैं तो मुरादाबाद के गांधी आश्रम में जा सकते हैं. यहां सिल्क खादी कपड़ों पर 20% की छूट मिलेगी.

मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित गांधी आश्रम में सिल्क के कपड़े सेल किए जा रहे हैं. इन सिल्क के कपड़ों में महिलाओं के लिए साड़ियां, सूट इसके साथ ही जेंट्स के लिए सिल्क की पैंट-शर्ट, कुर्ता-पजामा, बंडी सहित सभी चीज उपलब्ध हैं. इसके साथ ही खड़ी भवन की तरफ से इन सभी कपड़ों पर 20% की छूट दी जा रही है. यह छूट जनवरी माह तक लागू रहेगी. इसलिए जो भी सिल्क के कपड़े पहनने के शौकीन है और खरीदना चाहते हैं तो वह खादी भवन से 20% की छूट के साथ चल के कपड़े खरीद सकते हैं.

सभी प्रकार का सिल्क का कपड़ा है उपलब्ध

खादी भवन के प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे खादी भवन पर हर तरह का सिल्क का उत्पाद उपलब्ध है. जिसमें सिल्क की साड़ियां हैं, सिल्क के कुर्ते के कपड़े हैं और सिल्क के कुर्ता-पजामा है और रेडिमेड सिल्क भी उपलब्ध है. इसके अलावा सिल्क के सूट और बेस्ट क्वालिटी का सिल्क का मटेरियल हमारे पास उपलब्ध है. उन्होंने बताया की खादी का सिल्क का अपना एक स्थान रखता है. और पूरे मुरादाबाद में कहीं नहीं आता है. यह केवल खादी भवन पर ही मिलता है. और यह सभी मटेरियल खादी के संस्था को तैयार करती है. जो बेंगलुरु से आता है. और बंगाल में तैयार होकर इंपोर्ट होता है।