(www.arya-tv.com)लखनऊ विश्वविद्यालय के लगभग तीन हजार छात्रों की छात्रवृत्ति विश्वविद्यालय स्तर पर ही लंबित रह गई जबकि छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय में फॉर्म जमा करने के अंतिम तिथी 22-02-24 थी,और विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल पर फॉर्म फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथि 23-02-24 थी , लेकिन विश्वविद्यालय ने तय समय के अंदर छात्रों का फॉर्म फॉरवर्ड नहीं कर किया जिसके परिणाम स्वरूप तमाम छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा ,जिसके विरोध में एबीवीपी लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा 19-02-24 को विरोध प्रदर्शन कर रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा गया था परंतु समस्या के समाधान न हो पाने के चलते आज एबीवीपी द्वारा व्यापक स्तर पर आंदोलन की शुरुआत करते हुए विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे हजारों छात्रों ने हस्ताक्षर कर आंदोलन को समर्थन दिया, एबीवीपी लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई मंत्री जतिन शुक्ला ने कहा कि जब तक प्रत्येक छात्र का फॉर्म फॉरवर्ड नहीं हो जायेगा तब तक छात्रवृत्ति को लेकर आंदोलन जारी रहेगा,छात्र हित में हम सभी अपना पूर्ण संभव प्रयास करेंगे।
इस मौके पर एबीवीपी लखनऊ इकाई उपाध्यक्ष रिशेंद्र प्रताप सिंह,सहमंत्री लक्ष्य दुबे,वैभव पांडेय,अभिषेक सिंह, क्षमा श्रीवास्तव,विकास मिश्रा,दीपांशु सहित तमाम कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।