(www.arya-tv.com) इजराइल और हमास युद्ध के बीच महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर करारा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए हमास और हिज्बुल से गठबंधन कर सकते हैं।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने सत्ता के लिए बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को दफन कर दिया तथा कांग्रेस और समाजवादी दलों से हाथ मिला लिया।आजाद मैदान में शिव सेना की दशहरा रैली में विशाल सभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने अपनी वैचारिक विरासत के साथ बेईमानी करके बाल ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा है।
शिंदे ने कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर वे (शिवसेना-यूबीटी) असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ गठबंधन कर लें। वे अपने स्वार्थी उद्देश्यों और कुर्सी (सत्ता) के लिए हमास, हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों को गले लगा लें।
उनके इस बयान को लेकर उद्धव गुट ने निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे खुद में हमास हैं।एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘आपने सत्ता के लिए कांग्रेस और समाजवादियों के साथ जाकर बाला साहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को दफन कर दिया।बाला साहेब ने शिवतीर्थ (शिवाजी पार्क मैदान) से गर्व से कहो हम हिंदू हैं का नारा दिया था,
लेकिन उस स्थल से गर्व से कहो हम कांग्रेसी और समाजवादी हैं जैसे नारे दिए जा रहे हैं।उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने दादर के शिवाजी पार्क मैदान पर पारंपरिक वार्षिक दशहरा रैली का आयोजन किया।
शिंदे ने कहा कि जो पार्टियां अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की समयसीमा पर सवाल उठाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधती थीं, वे अब शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं। शिंदे ने कहा कि उन्होंने अपना चेहरा खो दिया है। अब वे अयोध्या कैसे जाएंगे?
‘BJP बढ़ा रही क्षेत्रवाद’
संजय राउत ने कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में जब उद्धव की सरकार थी वहां जाकर वे अस्थिरता पैदा करते रहे हैं। क्षेत्रवाद और जातिवाद के लिए जिम्मेदार बीजेपी ही है।
‘दिमाग में भरा हमास’
संजय राउत ने कहा, ‘यह (एकनाथ शिंदे) खुद ही हमास है। मैं उसका नाम नहीं लेना चाहता है क्योंकि वह (शिंदे) हमारे लिए महत्व नहीं रखता है। उसके दिमाग में हमास भरा है। यह बातें 2024 में करें, जब आप सत्ता में नहीं रहेंगे। कल शुभ दिन था ऐसा बातें कीं…’
‘दिमाग में भरे कीड़े’
शिवसेना सांसद ने कहा, ‘आप (एकनाथ शिंदे) महाराष्ट्र में अलकायदा, हमास और हिज्बुल बोल रहे हैं। जिस शिवसेना ने आपको आगे बढ़ाया। राजनीतिक जन्म दिया, यहां तक मुख्यमंत्री बनने तक आपको पहुंचाया। आप उसे हमास कहते हो। कितने गंदे कीड़े आपके (शिंदे) दिमाग में बीजेपी ने भर दिए हैं। हम भी आपको बहुत कुछ बोल सकते हैं लेकिन हमारे संस्कार हैं।’
‘बेईमानों की रैली में आए थे भाड़े के लोग’
एकनाथ शिंदे की रैली पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा, ‘बेईमान लोगों की रैली थी। देश को मजबूत करो। बालासाहेब ने हमेशा देश और महाराष्ट्र को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया। आपकी रैली में सिर्फ बीजेपी का मजबूत करो ही नजर आया। बीजेपी ने रैली में भाड़े के लोग भेजे थे तभी मोदी की जय, फडणवीस की जय ही हो रही थी।’