कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियों को कोरोना, दो प्रेग्‍नेंट, एक को एड्स

# ## Kanpur Zone Lucknow National UP

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली खबर आई है। राजकीय बाल संरक्षण गृह में कोरोना संक्रमण की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि यहां रहने वाली दो लड़कियां गर्भवती हैं। इतना ही नहीं इन दो में से एक को एचआईवी है। वहीं दूसरी हेपिटाइटिस सी से ग्रस्‍त है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले राजकीय बाल संरक्षण गृह में रहने वालों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद यह जांच की जा रही थी। इस जानकारी के बाद स्‍थानीय प्रशासन के हांथ पांव फूल गए हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अफसर पहुंचे हैं। बाल संरक्षण गृह को सील कर दिया गया है। साथ ही सभी संवासिनियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।

यहां कुल 57 संवासिनियों में संक्रमण की पुष्टी हुई थी। इनको जांच के लिए रामा मेडिकल कॉलेज भेजा गया तो वहां जांच में पाया कि दो 17 साल की किशोरियां गर्भवती हैं। गर्भवती होने के साथ ही एक एचआईवी से और दूसरी हेपेटाइटिस सी के संक्रमण से भी ग्रसित है। दोनों गर्भवती किशोरियों को जज्चा-बच्चा हॉस्पिटल भेजा गया है। कोरोना के साथ एचआईवी और हेपेटाइटिस सी के संक्रमण होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और भी बढ़ गई है ।