आगरा में घर के बाहर महिला से चेन स्नेचिंग:चौराहे से सामान खरीदकर आ रही थीं घर,

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 1 में घर के बाहर खड़ी एक बुजुर्ग महिला से दो बाइक सवार लुटेरों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे दिया। चेन लूटने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

बुधवार शाम करीब 9:15 बजे ट्रांस यमुना फेस वन सी 428 में रहने वाली 60 वर्षीय निवेदिता गुप्ता पत्नी स्वर्गीय कमलेश गुप्ता भारद्वाज चौराहे से कुछ सामान खरीद कर घर आ रही थीं। जैसे ही वह अपने घर के दरवाजे के पास पहुंची, इसी दौरान भारद्वाज चौराहे की तरफ से काले रंग पर बैठे दो बाइक सवार आए और उन्होंने महिला के गले से चेन तोड़ ली। इसके बाद रॉयल पब्लिक चौराहे की तरफ बाइक लेकर फरार हो गए।

बुजुर्ग महिला ने बताया कि चेन करीब 30 ग्राम की है। पीड़ित बुजुर्ग महिला की बहू दीप्ति गुप्ता ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, वह दुकान पर खड़ी हुई थीं। उन्होंने देखा कि काले रंग की बाइक पर दो युवक बैठे हुए थे। जिसमें पीछे बैठे युवक ने उनकी सास के गले से चेन तोड़ ली। वह युवक काले रंग के कपड़े पहने हुए था। दोनों ही युवक के चेहरे पर ना तो हेलमेट था और ना ही कोई मास्क था।

वहीं घटना स्थल पर मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि कॉलोनी में चौकी प्रभारी गश्त व चेकिंग नहीं करते हैं। जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसी वजह से घर के बाहर से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला से पूछताछ कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है।