एक साथ रिलीज होगी शाहरुख की ‘पठान’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कोरोना महामारी के केस में कमी आते ही अब फिल्ममेकर्स महीनों से रुकी हुई फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस कर रहे हैं। कई फिल्मों को 2022 के बजाए अब 2023 में रिलीज किया जा रहा है, लेकिन साल की शुरुआत में रिलीज करने की होड़ में कई फिल्मों को आस-पास ही रिलीज करना पड़ रहा है। अब स्थिति ये बन गई है कि कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सामने-सामने आ गई हैं। आइए जानते हैं वो फिल्में कौन सी हैं-

फाइटर- पठान

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड कमबैक फिल्म पठान की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। इस फिल्म को गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा। इसके ठीक एक दिन बाद 26 जनवरी को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर रिलीज होने वाली है। दोनों ही फिल्मों को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है जिसमें दीपिका पादुकोण फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं। इस बड़े क्लैश से बचने के लिए किसी एक फिल्म के मेकर रिलीज डेट आगे बढ़ा सकते हैं।

फाइटर- तेहरान

ऋतिक रोशन की फाइटर के अलावा गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जॉन अब्राहम की तेहरान भी रिलीज हो रही है। दोनों ही एक्शन पैक्ड फिल्में हैं। वहीं दूसरी तरफ एक दिन पहले रिलीज हुई पठान से भी इस फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ने के आसार हैं। पठान फिल्म में भी जॉन अब्राहम अहम रोल निभा रहे हैं, जबकि तेहरान में उनका लीड रोल है। अगर फिल्मों की रिलीज डेट नहीं बदली गई तो बॉक्स ऑफिस में जॉन की दोनों फिल्मों का आपस में क्लैश होगा।

खो गए हम कहां- छोरी 2

सिद्धार्थ चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव स्टारर फिल्म खो गए हम कहां 31 मार्च को रिलीज हो रही है। इसी दिन नुसरत भरुचा की फिल्म छोरी 2 को भी रिलीज किया जा रहा है। फिलहाल इनकी रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार ये एक साथ रिलीज होंगी।