LDA होटल व रो-हाउस भवन समेत सात अवैध निर्माण सील किये गये : डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी

Lucknow
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 एवं 2 की टीम ने की कार्यवाही

(www.arya-tv.com)लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में सोमवार को गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार एवं बिजनौर थानाक्षेत्र में होटल एवं रो-हाउस भवनों समेत सात अवैध निर्माण सील किये गये।

प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि प्रदीप जायसवाल व अन्य द्वारा गोमती नगर के विजयखण्ड में भूखण्ड संख्या-1/10 पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल के साथ टेरेस का निर्माण कराकर होटल-राईज होम्स, ओयो टाउन हाउस का संचालन किया जा रहा था। इसी तरह भवानी सरकार व अन्य द्वारा गोमती नगर के विवेकखण्ड में भूखण्ड संख्या-4/163 पर लगभग 115.50 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल एवं तृतीय तल का निर्माण कराकर होटल का संचालन किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त सरोज प्रसाद व अन्य द्वारा गोमती नगर के विशालखण्ड में भूखण्ड संख्या-3/499 पर लगभग 274.98 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को कवर्ड करते हुए अवैध निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, दिलीप कुमार व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के छोटा भरवारा में लगभग 1000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 10 रो-हाउस भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

उक्त चारों प्रकरण में विहित न्यायालय में वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में आज सहायक अभियंता अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद, सुभाष शर्मा एवं सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों को सील किया गया।

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि निर्मल बाजपेयी व अन्य द्वारा बिजनौर रोड पर राॅयल सिटी के पास एच0पी0 पेट्रोल पम्प के सामने लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट की खुदाई करते हुए आर.सी.सी काॅलमों का निर्माण कराया जा रहा था।

इसी तरह लल्लन सिंह व अन्य द्वारा रायल सिटी में लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल के निर्माण के लिए आर.सी.सी काॅलम एवं दीवारों का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अतिरिक्त सत्य प्रकाश व अन्य द्वारा रायल सिटी में लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था।
उक्त तीनों प्रकरण में विहित न्यायालय में वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों को सील कर दिया गया।