कैमरे की नजर से देखिए बरेली में लखीमपुर घटना के विरोध में होने वाली गतिविधियां, क्या है

Bareilly Zone

(Gauri gautam)

(www.arya-tv.com) लखीमपुर खीरी घटना को लेकर बरेली मंडल में भी स्थिति बिगड़ने लगी है।जिसको लेकर प्रशासन ने मोर्चा संभाल रखा है। उर्स और किसानों के प्रदर्शन सहित विपक्ष राजनीतिक दलों सहित अन्य लोगों ने अपनी गतिविधियां शुरू कर दी है। जिसको लेकर पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। एक कंपनी पुलिस फोर्स सहित रिजर्व पुलिस बल को भी अलर्ट कर दिया गया है। पीएसी सहित अन्य फोर्स भी अलर्ट मोड पर है। दैनिक जागरण ने पुलिस फोर्स की गतिविधियों को अपने कैमरे में कैद किया है।आइए कैमरे की नजर से देखते शहर में होने वाली गतिविधिया।

स्थिति बिगड़ने पर डीएम के साथ माैजूद एसएसपी ने डीएम कार्यालय से ही संभाला माेर्चा। माैके पर पहुंचे पुलिस फाेर्स काे स्थिति संभालने के लिए निर्देशित करते पुलिस अधिकारी। निर्देशित करने के बाद पाेजीशिन लेने के लिए अलर्ट माेड में पुलिस फाेर्स, अफसर के आदेश का इंतजार चाैराहे पर खड़ी पुलिस वैन, चाैराहे पर बैठी पुलिस कर्मी, साइकिल से गुजरते स्कूल के बच्चे।बरेली में रोडवेज के पास पुलिस ने जायरीन को रोका, रास्ते में खड़े जायरीन।बरेली कलेक्ट्रेट में लखीमपुर खीरी की घटना काे लेकर ज्ञापन देने जाते किसान एकता संघ के लोग।