कार ने स्कूटी और बाइक में मारी टक्कर:स्कूटी सवार युवक की मौत, लखनऊ में हुआ हादसा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में नाका स्थित ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार कार सवार ने सामने से स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भीड़ ने चालक को पीटकर पुलिस को सौंपा

पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को आलमबाग के मवैया निवासी रामकृष्ण सिंह (62) स्कूटी से ऐशबाग से हुसैनगंज की तरफ आ रहे थे। गुरुद्वारे के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बलेनो कार ने स्कूटी और फिर पीछे आ रही बाइक को टक्कर मार दी। उसके बाद अनियंत्रित कार रेलिंग से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार रामकृष्ण सिंह के सिर में गंभीर चोट आई। वहीं बाइक सवार चिनहट निवासी अरुण और सचिन भी घायल हो गए।तीनों को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने रामकृष्ण को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ राहगीरों ने आलमबाग निवासी विवेक चित्रांशी (52) को पीटकर पुलिस को सौंप दिया।

कार दो मजदूरों को टक्कर मार खंभे से टकराई, लगी आग

सुशांत गोल्फ सिटी स्थित डीजीपी हेडक्वार्टर से एक किलोमीटर दूरी पर बुधवार देर रात एक कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। उसके बाद खंभे से टकरा गई। कार मालिक ने मजदूरों पर कार में आग लगाने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि कार में आग हादसे के बाद लगी थी। जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल सकेगा।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि आईआईडीएम लॉन के सामने पास बुधवार की देर रात स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 जेबी 0457 के चालक ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। कार चालक ओमेक्स आर- 2 निवासी नवीन अग्रवाल का आरोप है कि इस हादसे के बाद कई लोग वहां जमा हो गए और उन लोगों ने कार में आग लगा दी।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने घायल दोनों मजदूरों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। आग की सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर किसी तरह काबू पाया। इंस्पेक्टर के मुताबिक कार में आग लगाए जाने की बात संदिग्ध है। ऐसी संभावना है कि बिजली के खंभे से टकराने के चलते कार में आग में आग लग गई हो।