SBI अपरेंटिस 6160 भर्ती: आवेदन की आखिरी तारीख आज, इन स्टेप्स से जल्द करें अप्लाई

Education

(www.arya-tv.com) भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अपरेंटिस के 6160 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 21 सितंबर है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से अपरेंटिस के तहत कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 सितंबर है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी नहीं आवेदन किया है, उनको सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। क्योंकि आज के बाद आवेदन की विंडो बंद कर दी जाएगी। वेबसाइट sbi.co.in पर फॉर्म जमा करने का स्टेप्स दिया गया है।

6160 पदों पर भर्तियां की जाएंगी

इस भर्ती के तहत 6160 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 100 नंबर के लिए आयोजित की जाएगी। जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया गया है। एग्जाम पैटर्न की अधिक जानकारी वेबसाइट से चेक की जा सकती है।

कौन कर सकते है आवेदन

भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया है। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन पढ़कर करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म गलत भरा हुआ एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ऐसे में सलाह है कि वे नोटिफिकेशन में डिटेल्स देख लें और कोई भी डॉक्यूमेंट्स गलत तरीके से अपलोड न करें।

SBI भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक 2023 पर क्लिक करें।
– अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
– इसके बाद फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।