सऊदी राजशाही के 33 लाख करोड़ रुपये संभालने वाले यासिर लापता

# ## Business

(www.arya-tv.com)सऊदी राजशाही के पूरी दुनिया में किए गए निवेश की देखरेख करने वाले यासिर अल-रूमायन के संदिग्ध तरीके से गायब होने के चलते सनसनी फैल गई है। यासिर के कंधों पर सऊदी राजशाही के करीब 450 अरब डॉलर (करीब 33.6 लाख करोड़ रुपये) के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड की जिम्मेदारी संभालते हैं, जिसकी जिम्मेदारी सऊदी शासन की तरफ से दूसरे देशों में निवेश करना है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यासिर को अपनी सरकार की तरफ से रियाद में बुलाई गई एनुअल इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करनी थी, जिसमें दुनिया भर से बड़ी-बड़ी कंपनियों के मुखिया पहुंच रहे थे। लेकिन न तो वह इस कॉन्फ्रेंस में अपना ओपनिंग रिमार्क देने ही पहुंचे और न ही उन्होंने गोल्डमैन सैश और मनी मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के चीफ एक्जीक्यूटिव अफसरों के साथ होने वाले पैनल डिस्कशन में ही शिरकत की।

निवेशकों में खलबली
यासिर की गैरमौजूदगी के कारण उन निवेशकों में खलबली जैसे हालात बन गए हैं, जिन्होंने सऊदी अरब में निवेश किया हुआ है या फिर उनकी कंपनियों में सऊदी सॉवरेन फंड से पैसा लगाया गया है। एक्सपर्टस के मुताबिक, इन कंपनियों में पहले से ही इसे लेकर चिंता है कि सऊदी राजशाही अपने पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड को अपने नियमों के तहत संचालित करती है यानी इसमें ट्रांसपेरेंसी रखना उसकी प्राथमिकता में नहीं रहा है।