बन्थरा,लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सभा ऐन में ग्रामीणों ने स्थानीय कोटेदार पर धांधली एवं मनमानी किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों की मानें तो यहां की आधी आबादी कोटेदार की मनमानी के चलते राशन पाने से वंचित रह जाते हैं।
स्थानीय कोटेदार द्वारा कभी मशीन खराब होने का तो कभी राशन समाप्त होने का बहाना बताकर ग्रामीणों को टरका दिया जाता है। वहीं जिन लोगों को जो राशन दिया जाता है तो उसमें घटतौली की जाती है।
इस बात की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों तक किए जाने के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। यह तो एक उदाहरण है इसी तरह लगभग पूरे लखनऊ में कोटेदारों के माध्यम से राशन वितरण प्रणाली पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है और जनता मारी मारी फिर रही है।
कोटेदारों द्वारा सरकार की साख पर बट्टा लगाया जा रहा है और सरकार राशन वितरण के कागजी आंकड़ों को देखकर अपनी पीठ थपथपाने में लगी है।