नर्सिंग छात्रा की थी गोरखपुर में फेंकी गई लाश:बिहार के भभुआ की रहने वाली थी सरिता

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में 31 दिसंबर युवती की हत्या कर फेंकी गई लाश एक नर्सिंग छात्रा की थी। उसकी पहचान बिहार के भभुआ जिले के रुपपुर निवासी रामरत्न सिंह की बेटी सरिता (22) के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती के प्रेमी मारुति नंदन उर्फ पवन का उसे घर से भगाकर ले जा रहा था।

रास्ते में दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद प्रेमी ने सरिता की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसकी लाश को अपने घर के पास ही फेंक दिया था।

31 दिसंबर को मिली थी लाश
दरअसल, 31 दिसंबर को बेलीपार इलाके के ककराखोर गांव के पास युवती की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई थी। उसी दिन से पुलिस युवती की पहचान में पुलिस जुटी थी। इसी दौरान पता चला कि ककराखोर गांव के मारुति नंदन के साथ एक युवती देखी गई थी। जब से युवती की लाश मिली है मारुतिनंदन भी घर से फरार है।

पिता ने की बेटी की पहचान
संदेह होने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और उसे सोमवार को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवती से उसका प्रेम संबंध था। रास्ते में विवाद होने पर उसने चेहरे पर पंच मारा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने पिता को बुलाकर युवती की शिनाख्त की।

प्रेमी ने की थी हत्या
पिता की तहरीर पर पुलिस ने मारुति नंदन के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छिपाने की धारा में केस दर्ज कर लिया। SP साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया, ”युवती की पहचान कर ली गई है। वह बिहार की रहने वाली थी। उसके प्रेमी ने ही उसकी हत्या की है। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। आरोपी हिरासत में ले लिया गया है।”