सपना चौधरी के इस गाने को मिल चुके हैं 80 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) हरियाणवी क्वीन और सुपरसुटार डांसर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सुपरहिट साबित हुआ है। यूट्यूब पर उसे अभी तक 80 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। सपना चौधरी का यह वीडियो अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है।

आपको बता दें कि सपना चौधरी के इस डांस वीडियो का नाम ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ है। इस गाने पर जो सपना चौधरी ने धमाकेदार डांस किया है, उसने दर्शकों को घायल कर दिया है। सपना चौधरी ने डांस से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह और पहचान बनाई है। हरियाणवी भाषा में होने के बावजूद सपना चौधरी के इस गाने ने तहलका मचाया हुआ है।

यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने के एक लिंक पर 490 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। वहीं, इस गाने को करीब 4 बार अलग-अलग समय पर पोस्ट किया गया। और हमेशा दर्शकों ने टूटकर इस गाने के वीडियो को देखा। आपको बता दें कि सपना के इस गाने को डीसी मदाना ने गाया है और लिखा है वीर दहिया ने।