गर्वित के सहयोग से संत सम्मेलन एवं दत्तात्रेय जयंती समारोह संपन्न

# ## National

(www.arya-tv.com) नवी मुंबई कोपरखैरणे स्थित ग्रामीण आदिवासी रिसर्च एंड वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित के द्वारा 26 दिसंबर को अमलनेर, जलगांव, महाराष्ट्र में संत सम्मेलन एवं दत्तात्रेय जयंती का आयोजन शक्तिपात परंपरा के प्रमुख संत ब्रह्मलीन स्वामी शिवोम् तीर्थ जी महाराज की जयंती के अवसर पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर गर्वित भारत स्वामी शिवोम् तीर्थ ध्यान केंद्र अमलनेर का प्रथम वार्षिकोत्सव भी संपन्न किया गया।

इस कार्यक्रम में स्वामी निजानंद तीर्थ महाराज की अगुवाई में स्वामी चेतन विलास तीर्थ जी महाराज, स्वामी योगेंद्र तीर्थ जी महाराज, स्वामी महेश्वर तीर्थ जी महाराज, स्वामी रामतीर्थ जी महाराज, स्वामी कृष्णानंद तीर्थ जी महाराज, स्वामी माधवानंद तीर्थ जी महाराज, स्वामी राधेश्वरानंद तीर्थ जी महाराज,

स्वामी सर्वेश्वरानंद तीर्थ जी महाराज, स्वामी हरीश आनंद तीर्थ जी महाराज
स्वामी शिवानी भारती तीर्थ जी महाराज, स्वामी पूनम भारती तीर्थ जी महाराज एवं ब्रह्मचारी श्यामानंद प्रकाश सहित संतों ने आशीर्वचन प्रदान किया।

कार्यक्रम का आरंभ स्वामी निजानंद तीर्थ जी महाराज के प्रवचन द्वारा 25 दिसंबर की संध्या से आरंभ हो गया। 26 दिसंबर को दत्तात्रेय भगवान का जन्म एवं पूजन का उत्सव संपन्न किया गया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं और भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई और सभी को प्रसाद एवं महाप्रसाद प्रदान किया गया। ज्ञात हो इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आश्रम ब्रह्मलीन श्री स्वामी विष्णुतीर्थ सन्यास आश्रम के सहयोग से संपन्न किया गया।

आश्रम की अध्यक्षा स्वामी पूनम भारती तीर्थ जी महाराज एव़ं गर्वित के अध्यक्ष विपुल लखनवी व अन्य श्रद्धालु भक्तजन द्वारा सभी संतों का विधिवत सम्मान कर संपन्न किया गया।