सांस ने बहु से वसूले पांच लाख रूपये, जानिए क्या है पूरा मामला

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) जेल में बंद दामाद के पिता से दहेज उत्पीड़न का मुकदमा खत्म कराने के लिए मेरठ में एक सास ने पांच लाख रुपये की वसूली कर ली। मुकदमा खत्म न होने पर जेल से जमानत मिलते ही दामाद ने सास से संपर्क किया। लेकिन उसने एक और मुकदमा दर्ज करा दिया। ससुरालियों के उत्पीड़न से परेशान होकर युवक ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।

यह है मामला

नौचंदी थाना क्षेत्र के करीम नगर निवासी शान मोहम्मद पुत्र अनीस की शादी मुंडाली थाना क्षेत्र के ग्राम मऊखास निवासी नरगिस पुत्री अखलाक से हुई थी। वर्ष 2019 में नरगिस ने शान के खिलाफ मुंडाली थाने में दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इसी बीच शान की सास मोहसीना ने अनीस से संपर्क किया। उसने दहेज उत्पीडऩ के मुकदमे में समझौता करने के लिए अनीस से पांच लाख रुपये मांगे। कई दिनों तक अनीस महिला को टरकाता रहा। लेकिन शान के कहने पर उसने रुपये दे दिए।

निष्‍पक्ष जांच की मांग

आरोप है कि उसके बावजूद उसने समझौता नहीं किया। इसी बीच न्यायालय ने शान की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली और उसे रिहा कर दिया। इसके बाद शान रुपये मांगने मोहसीना के पास गया तो उसने एक और मुकदमे में फंसा दिया। शान ने अधिकारियों से मामले की शिकायत करते हुए मोहसीना व उसकी बेटी द्वारा दर्ज किये मुकदमों पर निष्पक्ष जांच की भी मांग की है। उन्होंने पीडि़त को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का प्रयास

मेरठ : नौकरी का झांसा देकर अमरोहा की युवती से मेडिकल स्टोर संचालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। साहस दिखाते हुए युवती ने आरोपित को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित भाग गया। युवती ने आरोपित के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। जिला अमरोहा थाना क्षेत्र गजरौला निवासी युवती के मुताबिक इंटरनेट मीडिया पर उसकी जान-पहचान मवाना थाना क्षेत्र के काबली गेट पक्का तालाब निवासी मेडिकल स्टोर संचालक से हुई थी। उसने चार सितंबर को उसे मवाना बुला लिया और मेडिकल स्टोर पर नौकरी दे दी।

एसएसपी दफ्तर में की शिकायत

वह किराए का कमरा लेकर क्षेत्र में ही रहने लगी। आरोप है कि सात सितंबर की रात मेडिकल स्टोर संचालक जबरन उसके कमरे में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। युवती ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत सुन रहे सीओ सिविल लाइंस देवेश सिंह ने युवती को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।