लखनऊ के तीन जोनों में धार्मिक स्थलों का सैनिटाइजेशन किया गया : नगर आयुक्त

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम लखनऊ द्वारा zone 1, 5 एवं 6 के अंतर्गत स्थापित धार्मिक स्थलों मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा एवं चर्च में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान संचालित किया गया।

इस अभियान में zone-1 के अंतर्गत मुख्य रूप से पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्री शनिदेव मंदिर, bhueyan देवी मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, राम मंदिर हुसैनगंज, गौतम बुद्ध मंदिर लाटूश रोड, हरी ओम मंदिर, शाहनजफ इमामबाड़ा, क्राइस्टचर्च, दादा मियां मजार, खजूर वाली मस्जिद, रहमानी मस्जिद, तकिया वाली मस्जिद हुसैनगंज, छोटा गुरुद्वारा लाल कुआं, जामा मस्जिद जगत नारायण रोड आदि, जोन 5 के अंतर्गत जामा मस्जिद अमौसी, तुलसी मानस मंदिर, आयशा मस्जिद, भारत माता मंदिर, सहसावीर मंदिर कृष्णा नगर, शिव मंदिर कनौसी, आर्य समाज मंदिर आलमबाग, गुरुद्वारा सिंगार नगर, पीपलेश्वर महादेव मंदिर, वैष्णो माता मंदिर, नूरानी मस्जिद आजाद नगर, सनातन धर्म मंदिर टेढ़ी पुलिया आदि एवं जोन 6 के अंतर्गत बुद्धेश्वर मंदिर, कोनेश्वर मंदिर, मरी माता मंदिर, काली मंदिर,बालागंज चौराहा स्थित मंदिर, शीतला देवी मंदिर, लाल मस्जिद, सफेद मस्जिद, मस्जिद तकिया पीर, अंगूरी बाग मस्जिद, काजमैन रोड मस्जिद एवं तुरिया गंज मस्जिद सहित लगभग 600 धार्मिक स्थलों को sanitize किए जाने का कार्य किया गया।

इस कार्य में नगर निगम लखनऊ द्वारा 10 ट्रैक्टर माउंटेड टैंकर के साथ-साथ 85 हैंडहेल्ड डिवाइस स्प्रे मशीनों का इस्तेमाल किया गया। इस कार्य में 110 श्रमिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही 11 मई को अवशेष 5 जोनों के अंतर्गत धार्मिक स्थलों का सैनिटाइजेशन अभियान संचालित किया जाएगा।