नशीली दवाओं का 4 कारोबारियों की दुकानों पर छापा: 9 दवाओं लिए गए नमूने

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ ड्रग विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को भालोटिया मार्केट में चार दवा की थोक दुकानों और एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान नारकोटिक्स की 9 दवाओं के नमूने लिए गए हैं। उन्हें जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। विभाग ने व्यापारियों से नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री का तीन साल का हिसाब तीन दिन के अंदर मांगा गया है।

भालोटिया मार्केट में पड़ा छापा
जिला प्रशासन के निर्देश पर ड्रग विभाग की टीम दवाओं की थोक मंडी भालोटिया मार्केट पहुंची। सबसे पहले खाटू श्याम फार्मा और उसके गोदाम की जांच की गई। वहां दवाओं के रख-रखाव की कमियां नजर आईं। इसके बाद श्रीश्याम कृपा और सेंट्रल फार्मा की जांच की गई।

इन दुकानों की हुई जांच
इसके साथ ही टीम भालोटिया मार्केट और ट्रांसपोर्ट नगर के कई दुकानों और गोदामों की जांच की। इस दौरान टीम ने कुल 9 नमूनें लिए। साथ ही टीम ने दवाओं की जांच भी की। ये सभी दुकानें नारकोटिक्स की दवाओं की खरीद-बिक्री करती हैं। यहां से पॉइवोन स्पास, जीरोडाल टी, कफ सिरप कोरेक्स टी, अल्प्राजोलाम, कफ सिरप कोडिंटस, रेडीप्राजोल डीएसआर, अल्ट्रासीट, ट्रामाडोल समेत 9 दवाओं के सेंपल लिए गए।

मामला मैनेज करने आगरा से आ गया व्यापारी
इस बीच नशे के सौदागर भाईयों अमित गुप्ता और आशीष गुप्ता को फेंसिडिन सहित अन्य नशीली दवाईयों की सप्लाई देने वाला आगरा का व्यापारी भी गोरखपुर पहुंच गया। वह मामला मैनेज करने आया था। एक बिचौलिए के जरिए उस व्यापारी ने ड्रग विभाग से बात की। मामला मैनेज करने की बात भी तय हो गई।

पोल खुली तो मारा छापा
लेकिन विभाग ने शर्त रख दी कि इसके लिए उसे यहां आना पड़ेगा। इसलिए रविवार की रात को ही व्यापारी वहां से चल दिया। सोमवार को मीडिया रिपोर्ट्स में ड्रग डिपार्टमेंट की पोल खुल जाने के बाद विभाग के हाथ-पांव फूल गए। अपनी इज्जत बचाने के लिए विभाग ने मामला मैनेज करने की बजाय दुकानों पर छापा मार दिया।

2 करोड़ की पकड़ी गई थी नशीली दवा
दरअसल, गोरखपुर और संतकबीरनगर में शनिवार 6 अगस्त को दो करोड़ रुपए की नशीली दवाएं पकड़ी गई थीं। इस मामले में दवा व्यापारी दो भाइयों के खिलाफ ड्रग विभाग ने NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। अमित गुप्ता और आशीष गुप्ता भालोटिया मार्केट के बड़े दवा व्यापारी हैं।

दोनों व्यापारी भाईयों ने ये सिरप आगरा के दो व्यापारी भाइयों अमित गोयल और अनुज गोयल उर्फ काके से मंगाई थी। पुलिस ने आगरा के भी दोनों दवा व्यापारी भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी भाई फरार हैं।