रानी मुखर्जी संग सलमान के लुक ने किया आकर्षित, किक-2 की संभावनाओं को मिला बल

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) रानी मुखर्जी संग सलमान के लुक ने किया आकर्षित, किक-2 की संभावनाओं को मिला बल बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर एक्टर सलमान खान अपन स्वैग से प्रशंसकों का दिल जीत लेते हैं। सलमान खान ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी हमेशा दिल जीत लेते हैं।

हाल ही में सलमान, रानी मुखर्जी की आगामी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के इवेंट पर पहुंचे जहां उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ तस्वीरें क्लिक करवाए। हालांकि कुछ ही देर में रानी और सलमान की तस्वीरें वायरल हो गई एवं ट्विटर पर किक 2 ट्रेंड होने लगा।

दरअसल सलमान खान और रानी की तस्वीर में सलमान खान के लुक के कारण किक 2 चर्चा में आ गई है। सलमान की जो नई तस्वीर वायरल हो रही है, उस में सलमान का लुक फ्रेंच बियर्ड वाला है।

सलमान बिलकुल उस ही लुक में दिखाई दे रहे हैं, जैसे वो फिल्म किक में दिखाई दिए थे। ऐसे में प्रशंसकों का मानना है कि सलमान खान ने किक 2 की शूटिंग आरम्भ कर दी है या फिर जल्दी ही शुरू कर देंगे। बस इसके बाद से ही ट्विटर पर किक 2 ट्रेंड हो रहा है।

वही बात यदि सलमान खान की करें तो दबंग खान की आगामी फिल्मों के खाते में किसी का भाई किसी की जान, सूरज बडज़ात्या संग फिल्म, और नो एंट्री का सीक्वल सम्मिलित है। वहीं शाहरुख खान की पठान में भी सलमान खान का कैमियो हाल ही में देखने को मिला है।

याद दिला दें कि टाइगर 3 से सभी को बहुत उम्मीदें हैं तथा कहा जा रहा है कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी। वहीं खबरों में किक 2 भी है, मगर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *