(www.arya-tv.com) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का जन्मदिन कल यानी 27 दिसंबर को है। वे अपना 54वां जन्मदिन मनाएंगे। सलमान खान अपने फिल्मी करियर के अलावा लव लाइफ को लेकर भी पहचाने जाते हैं। उनका और एश्वर्या राय का रिश्ता तो जगजाहिर ही है।
इसके अलावा सलमान खान का नाम कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी आदि से भी जुड़ता रहा है। वहीं, एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान का पहला प्यार कियारा आडवाणी से जुड़ी हुई थीं।
सलमान खान को पहली बार 19 साल की उम्र में प्यार हुआ था और उनका नाम शाहीन जाफरी था। शाहीन, कियारा आडवाणी की मौसी थीं।
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा ने बताया था कि मेरी मां ने ही सलमान खान को मौसी से जान पहचान कराई थी। कियारा आडवाणी ने इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान का पहला प्यार मेरी मौसी शाहीन थीं। दोनों का नाम एक दूसरे से जुड़ा भी था।
बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ हाल ही में रिलीज हुई है। सलमान खान, किच्चा सुदीप, सई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘दबंग 3’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ ने पहले दिन 24.50 करोड़, दूसरे दिन 24.75 करोड़, तीसरे दिन 31.90 करोड़, चौथे दिन 10.70 करोड़ और पांचवे दिन 9.75 करोड़ की कमाई की है। सभी वर्जन और टोटल कलेक्शन की अगर बात करें तो यह 118 करोड़ के आसपास कमा चुकी है। यानी फिल्म ‘दबंग 3’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।