अब जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा मैनपुरी का सैनिक स्कूल: सीएम योगी

# ## National

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार आज, 6 जनवरी को मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम बदलने की घोषणा कर दी है। ​हम आपको बता दे ये सैनिक स्कूल अब CDS जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा।

देश की सेवा में अपने प्राणों को त्याग देने वाले जनरल बिपिन रावत जी की शहादत को नमन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम बदलकर ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ करने का निर्णय लिया है।

सूत्रों के मुताबिक भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य कर्मियों की तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर, 2021 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।