कल से ही होगी UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, याचिका खारिज

# ## Education

(www.arya-tv.com) यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। सिविल सेवा प्रधान परीक्षा 2021 को कोरोना महामारी के मद्देनजर फिलहाल स्थगित किए जाने की मांग वाली दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिका खारिज कर दी गयी है।

ऐसे में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा। बता दें कि यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन 7 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक तीन-तीन घंटे की दो पालियों में किया जाने की घोषणा की गई है।

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 में सफल घोषित कुछ उम्मीदवारों द्वारा ही दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की गयी याचिका में मांग की गयी थी कि परीक्षा को ओमीक्रॉन के तेजी से फैलते संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्थगित कर दिया जाए। दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ती डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ के समक्ष आज, 6 जनवरी 2022 को हुई सुनवाई के बाद खण्डपीठ द्वारा याचिका खारिज कर दी गयी।

इससे पहले, इस याचिका को परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले ‘अर्जेंट हियरिंग’ के लिए सूचीबद्ध किया गया था। याचिकाकर्ताओं द्वारा याचिका में कहा गया था कि ऐसे में जबकि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर शुरू हो रही है, परीक्षा के आयोजन का यह सही समय नहीं है।

दूसरी तरफ, सिविल सेवा प्रधान परीक्षा 2021 की तैयारी में जुटे देश भर से उम्मीदवार परीक्षा को फिलहाल टाले जाने की मांग कर रहे थे। इन उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए परीक्षा स्थगित किए जाने की गुहार सरकार से लगायी जा रही है।

ऐसे में अब कुछ उम्मीदवारों द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर 6 जनवरी 2022 होने वाली सुनवाई के बाद परीक्षा के आयोजन या टाले जाने पर निर्णय होना था।