(www.arya-tv.com) आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव मनिया से वन विभाग के द्वारा सपेरों को जेल भेजे जाने पर पंचायत की गई। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व प्रधान सिंधी ने की। संचालन किसान नेता चौधरी पुष्पेंद्र सिंह ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा सपेरा समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि सांप रखना व पकड़ना सपेरा समाज का पुश्तैनी काम है।
सपेरा समाज अपने परिवार का पालन सांप का खेल दिखाकर करते रहे हैं। कोई कार्रवाई करने से पहले प्रशासन को सपेरों के पुनर्वास व उत्थान के लिए कोई व्यवस्था करनी चाहिए। किसान नेताओं को ग्रामीणों ने बताया है कि सोमवार को मनकामेश्वर मन्दिर रावली से सपेरे सत्यप्रकाश निवासी गांव मनिया थाना मलपुरा व रोहतास निवासी गांव झींगना थाना शमसाबाद को पकड़कर जेल भेज दिया गया। वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से सपेरा समाज में गुस्सा है।जल्दी ही प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को मुकद्दमा वापिसी के लिए पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।पंचायत में मुख्य रूप सिंह, चौव सिंह, धारा सिंह, बंगाली, कांति प्रसाद, राजू, विज्जो, लल्लन, मुन्नीलाल,मांगे, रूप सिंह, वीरों, पप्पू, कृपाल , हरेंद्र, प्रदीप, मुकेंद्र व सोमवीर आदि मौजूद रहे।