पुतिन ने डोनेस्क-लुगांस्क को स्वतंत्र देश घोषित किया, सेना भेजी; भारत ने चिंता जताई

# ## International

(www.arya-tv.com)रूस ने यूक्रेन दो प्रांतों लुहांस्क-डोनेस्टक को स्वतंत्र देश घोषित कर दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सोमवार को इसका ऐलान किया। इस ऐलान के साथ ही पुतिन ने लुहांस्क-डोनेस्टक और अलगाववादियों के कब्जे वाले इलाके में सेना की तैनाती शुरू कर दी है। पुतिन के इस कदम के बाद ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है जो अभी जारी है।

भारत ने रूस के कदम पर चिंता जाहिर की

इमरजेंसी मीटिंग ने भारत ने रूस के कदम पर चिंता जाहिर की। UNSC में भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा- इस कदम से शांति और सुरक्षा भंग हो सकती है। यह मसला केवल डिप्लोमैटिक बातचीत के जरिए हल हो सकता है। उधर अमेरिका ने कहा कि रूस का यह कदम यूक्रेन में घुसपैठ का एक बहाना है। हम और हमारे साथी इस बात को लेकर सहमत हैं कि अगर रूस और ज्यादा घुसपैठ करता है तो उसे जल्द और माकूल जवाब देना चाहिए। यह वो वक्त है, जब कोई किनारे पर खड़ा नहीं रह सकता है।

यूक्रेन ने रूस को आड़े हाथ लिया

UNSC की मीटिंग में यूक्रेन ने रूस को आड़े हाथ लिया है। यूक्रेन के डिप्लोमैट सर्गेई किस्लिट्स्या ने कहा- हम इस मसले के राजनीति और डिप्लोमैटिक समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन हम उकसावे के आगे नहीं झुकेंगे। हम रूस से बातचीत के लिए टेबल पर लौटने की मांग करते हैं और यूक्रेन के इलाके में रूसी सैनिकों की तैनाती के फैसले की निंदा करते हैं।

इस मसले के डिप्लोमैटिक हल के रास्ते खुले

यूक्रेन तनाव पर UNSC की मीटिंग में रूस का कहना है कि हमारी तरफ से इस मसले के डिप्लोमैटिक हल के रास्ते खुले हैं। हालांकि, हम डोनबास में लोगों के कत्लेआम की इजाजत नहीं दे सकते हैं। हम इस मसले में अमेरिका की लीडरशिप में पश्चिमी देशों की नकारात्मक भूमिका को नोट करने के लिए मजबूर हैं।