Russia: SC के डिप्टी चेयरमैन मेदवेदेव ने  दी ICC को धमकी, बोला- भगवान और मिसाइलों से बचना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं

International

(www.arya-tv.com) रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने यूक्रेन में वॉर क्राइम के आरोप में अरेस्ट वॉरंट जारी किया था। जिसके बाद रूस के सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन दिमित्री मेदवेदेव ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट को मिसाइल अटैक की धमकी दी है। मेदवेदेव ने कहा, भगवान और मिसाइलों से बचना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है।

2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति रह चुके दिमित्री मेदवेदेव पुतिन के वफादार माना जाता है। उन्होंने कहा कि, ICC पर नाराजगी जताते हुए कि ये मुमकिन है कि नॉर्थ सी में रूसी वॉरशिप से निकली एक हाइपरसोनिक मिसाइल हेग में ICC के हेडक्वार्टर पर गिरे।

उन्होंने कहा कि,  कोर्ट के लिए इसे रोकना नामुमकिन होगा। कोर्ट NATO का मेंबर नहीं है तो इस हमले के बाद कोई जंग भी नहीं शुरू होगी। इस हमले का किसी को कोई अफसोस नहीं होगा।

पुतिन के खिलाफ ICC के अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इसे न्याय के पक्ष में बताया था। उन्होंने कहा था कि ये वारंट सही है क्योंकि पुतिन यूक्रेन में वॉर क्राइम के लिए जिम्मेदार हैं।

दरअसल, 17 मार्च को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ ICC ने यूक्रेन में वॉर क्राइम के आरोप में अरेस्ट वॉरंट जारी किया था। उनपर यूक्रेनी बच्चों के अपहरण और डिपोर्टेशन के आरोप लगे हैं।