भारत टैलेण्ट हण्ट में रूपसियों ने हुस्न का जलवा बिखेरा : भारत हस्तशिल्प महोत्सव

Lucknow
  • पंडित बृजेश कुमार मिश्रा
(www.arya-tv.com)लखनऊ । सम्पूर्ण भारत के कला संस्कृति के प्रतीक कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना लखनऊ में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे भारत हस्तशिल्प महोत्सव 2022 की ग्यारहवीं सांस्कृतिक संध्या में आयोजित मिस्टर, मिस व मिसेज भारत टैलेण्ट हण्ट में रूपसियों ने हुस्न का जलवा बिखेरा।
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गंगाराम अम्बेडकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मिशन सुरक्षा परिषद ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि गंगाराम अम्बेडकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मिशन सुरक्षा परिषद, विशिष्ट अतिथि वैध धर्मवीर गिहार प्रभारी चिकित्सालय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सीतपुर, हिमांशु अंबेडकर युुवा प्रभारी  क्रीड़ा भारती को पुष्प गुच्छ, अंंग वस्त्रऔर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मिस्टर, मिस और मिसेज भारत टैलेण्ट हण्ट प्रतियोगिता में युवक, युवतियों और विवाहित महिलाओं ने रैम्प पर कैटवाक कर चार चक्रों में अपने  सौंदर्य का जलवा बिखेरते हुए तार्किक और बौद्घिक प्रतिभा का परिचय दिया।
मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त माधुरी सिंह ने लोकगीतों की मोहक छटा बिखेरी। इस अवसर पर सीमा गुप्ता और एन बी सिंह ने नन्द किशोर वर्मा, शैलेन्द्र सक्सेना, वलराज  ढिल्लन, जगजीत सिंह, रजत अवस्थी, आलोक सिंह और संदीप श्रीवास्तव को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। कार्यकम का संचालन सम्पूर्ण शुक्ला और अरविन्द सक्सेना ने किया।