मेरे बच्चे की आंखों से आंसू नहीं थम रहे:सतीश कौशिक के निधन पर भावुक हुए रूमी जाफरी

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन से देश भर में शोक की लहर है। फैंस समेत कई करीबियों ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है। सतीश के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके स्क्रिप्ट राइटर और फिल्ममेकर रूमी जाफरी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में उन्हें याद किया।

बातचीत दौरान रूमी ने कहा- ‘हम तो फैमिली की तरह थे सतीश कौशिक भाई के। हम लोग बुधवार की पूरी रात वहीं थे, जैसे ही उनके बारे में पता चला था। हम लोगों का पांच से दस लोगों का ग्रुप था, जो पेशेवर से ज्यादा पर्सनल रिश्ता रखते थे। बुधवार की रात तो सतीश की वाइफ और बेटी अकेली थीं अपने घर पर। मैं और मेरी वाइफ वहां पहुंचे। फिर फोन किया तो अनुपम खेर और बोनी कपूर भी साथ आ गए।उनके कई हिट किरदार मैंने लिखे हैं
काम के हिसाब से देखा जाए तो सतीश के जितने हिट किरदार रहें हैं कैलेंडर को छोड़कर, वह सब मैंने लिखे हैं। सतीश ने बीच में उन किरदारों का कोलाज बनाकर लगाया भी था। साजन चले ससुराल में मुत्थुस्वामी के किरदार के लिए तो उन्हें फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला था। फिर पप्पू पेजर वाला रोल हो या शराफत अली वाली भूमिका, या कुंजबिहारी वाला किरदार सब मैंने लिखे और उन्होंने उनमें चार चांद लगा दिए थे।
सतीश बेहद पॉजिटिव मिजाज वाले इंसान थे। फोन पर भी हमारी बात होती तो वह आधे घंटे से कम नहीं हुआ करती थी। वो मेरे बेटे को बहुत प्यार करते थे। मेरे बेटे के आंसू थम नहीं रहे। फैमिली की तरह थे हम सब।

भोपाल से मिला था शराफत अली का किरदार
रहा सवाल किरदार शराफत अली का, तो भोपाल में कुछ जानने वाले थे उस नाम के। साथ ही वह किरदार चोर बाजार में काम करता है, तो उसके उलट वाला नाम शराफत अली रखने से वह रोल दिलचस्प बन गया था। हमने उसी किरदार से फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग शुरू की थी। हमने महबूब स्टूडियो में सेट लगाया था।

सतीश अपनी हेल्थ को लेकर कॉन्शस हो गए थे
अब तो सतीश बड़े हेल्थ कॉन्शस भी हो गए थे। रेगुलर वॉक किया करते थे। वेट कम किया था उन्होंने। दिल्ली भी जिस फंक्शन में वो लास्ट गए थे, वहां रात नौ बजे ऑन टाइम डिनर कर लिया था। उन्होंने साफ कहा कि भाई हो गया। वह बड़ी डिसिप्लिन्ड लाइफ जी रहे थे इन दिनों।

वाइफ के बर्थडे पर सतीश ने दिया था सरप्राइज
एक बार की बात है कि मेरी वाइफ का बर्थडे था। सतीश और अनुपम ने सरप्राइज ये दिया कि उन्होंने मेरी वाइफ का टिकट बुक कर भोपाल बुला लिया। केक तैयार किया। बर्थडे पर सतीश ने गाना गाया। वही सब याद कर मेरी वाइफ सतीश के गुजर जाने पर काफी रो रही थी।

सतीश की अच्छी चीज यह रही कि उन्होंने एक्टिंग के अलावा भी खुद को एक्सपैंड किया। उनकी डायरेक्शन की इनिंग भी बेहतर रही। वह चाहे तेरे नाम हो या हम आप के दिल में रहते हैं और हमारा दिल आपके पास है और मुझे कुछ कहना है, वह सब सुपरहिट रहीं।