आरटीआई का खुलाया, बीएचयू निदेशक के आवास की मरम्मत में खर्च हुए 43 लाख

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) आईएमएस बीएचयू के निदेशक के आवास की मरम्मत पर 43 लाख रुपये खर्च कर दिए गए। बीएचयू में कायाकल्प के लिए आए बजट को लेकर आरटीआई से मांगे गए जवाब में यह खुलासा हुआ है।आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए अस्पताल में यहां नए विभाग खुलने हैं। मरीजों के लिए जांच, इलाज सहित अन्य कई नई व्यवस्थाएं भी होनी है।

इसके लिए सरकार की ओर से अलग-अलग किश्त में बजट भी जारी किया जाना है। कायाकल्प के पहली किश्त में आईएमएस बीएचयू को 200  करोड़ से अधिक की धनराशि मिल भी गई है। इसमें सर सुंदरलाल अस्पताल में मरम्मत का काम अब शुरू हुआ है। इसी धनराशि से ही निदेशक के आवास की मरम्मत पर 43 लाख रुपये खर्च कर दिए गए हैं।

आईएमएस बीएचयू के निदेशक का वर्तमान में सरकारी आवास नरिया गेट के ठीक सामने न्यू मेडिकल एनक्लेव परिसर में है। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने कहा कि  कायाकल्प के तहत मिली धनराशि से आईएमएस से जुड़े आवासों का मरम्मत भी कराई जानी है। आवास की मरम्मत किस फंड से कराई गई इसकी मुझे जानकारी नहीं है। मेरे आने से पहले से ही काम यहां चल रहा था। 

सिविल कार्य में खर्च हुई धनराशि
रजवारी निवासी संजय कुमार सिंह ने 22 अगस्त को बीएचयू से आरटीआई के तहत आईएमएस बीएचयू, सर सुंदरलाल अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर में कायाकल्प के तहत 2019 से अब तक मिली धनराशि, उसमें मदवार खर्च होने वाली धनराशि की जानकारी मांगी थी। इसके अलावा आईएमएस निदेशक के आवास के मरम्मत में खर्च होने वाली धनराशि की जानकारी भी मांगी थी।

सीपीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता एवं वरिष्ठ प्रबंधक की ओर से तीन सितंबर को जो जवाब दिया गया है, उसमें कायाकल्प योजना के तहत मिले फंड से आईएमएस निदेशक के आवास मरम्मत में 43 लाख रुपये के सिविल कार्य में खर्च करने की जानकारी दी गई है।