मीना कुमारी के कारण 16 साल में बनी थी फिल्म पाकीजा

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)’RRR’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। ‘RRR’ भारत में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी आ गई है। 550 करोड़ की इस फिल्म को बनने में लगभग 4 साल लग गए। आइए जानते है ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिन्हें बनने में बहुत साल लग गए-

 मुगल-ए-आजम- 1960

इस फिल्म को बनने में 14 साल लगे थे। इसकी शुरुआत से लेकर इसकी रिलीज तक, निर्माता और कलाकारों सहित कई क्रू सदस्यों को बदल दिया गया था। भारत के विभाजन के दौरान फिल्म को कुछ समय के लिए छोड़ दिया गया था।

 पाकीजा- 1972

इस फिल्म की शूटिंग 1956 में शुरु हुई थी। लेकिन साल 1964 में इसकी शूटिंग रोक दी गयी थी क्योंकि उसी दौरान अभिनेत्री मीना कुमारी अपने पति निर्देशक कमाल अमरोही से अलग हो गईं थी। फिल्म को 5 साल के लिए रोक दिया गया था जब तक कि नरगिस और सुनील दत्त ने मीना कुमारी को इसे खत्म करने के लिए राजी नहीं कर लिया।

 मेरी बीवी का जवाब नहीं- 2004

इस फिल्म की शूटिंग 1994 में शुरु हुई थी और ये 10 साल के बाद, 2004 में रिलीज हुई थी। इसमें श्रीदेवी मेन लीड रोल में हैं।

 बाहुबली-2015

बाहुबली दुनिया भर से 650 करोड़ की कमाई करने वाली पहली दक्षिण भारतीय फिल्म बनी थी। 1500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बाहुबली का शूट पांच साल चला था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास को कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आए लेकिन उन्होंने सभी फिल्मों को न कह दिया और इस फिल्म को अपने करियर के 5 साल दिए।