रॉकी-रानी की ₹100 करोड़ क्लब में एंट्री:रविवार को ₹13.50 करोड़ का कलेक्शन

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार लिया है। फिल्म ने रविवार को 13.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म की टोटल कमाई 105.08 करोड़ रुपए हो गई है। रॉकी-रानी की प्रेम कहानी 2023 की छठी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

फिल्म की शानदार कमाई अभी जारी है। फिल्म को रिलीज हुए अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए है। 11 अगस्त को दो फिल्में गदर 2 और OMG 2 रिलीज होने वाली हैं। इसके बाद रॉकी-रानी की कमाई कैसी रहती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

 फिल्म की कमाई आंखें खोल सकती है
तरण आदर्श ने फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर करते हुए कहा- दूसरे शनिवार-रविवार को फिल्म की कमाई उन लोगों की आंखें खोल देगी जो फिल्म को पहले दिन के कलेक्शन के हिसाब से हल्के में ले रहे थे। फिल्म की कमाई दर्शाती है कि अच्छे कलेक्शन के लिए आपको किसी हॉलीडे और फेस्टिवल की जरूरत नहीं है।

बता दें कि रॉनी-रॉकी ने बिना किसी छुट्टियों के इतनी अच्छी कमाई की है। फिल्म को लंबा वीकेंड भी नहीं मिला था। रॉकी-रानी ने दिखाया कि अगर कंटेंट में दम हो तो बिना किसी छुट्टी और त्योहार के भी फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

100 करोड़ कमाने वाली 2023 की छठी फिल्म बनी रॉकी-रानी
इस साल सिर्फ कुछ ही हिंदी फिल्में हैं, जिसने 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है। शाहरुख खान की पठान ने तो इतिहास रचते हुए 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं एक छोटे बजट में बनी फिल्म द केरला स्टोरी ने 239.05 करोड़ रुपए कमा लिए थे।

रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने 147.28 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया है। भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष ने 147.86 करोड़ का बिजनेस किया था।

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 109.29 करोड़ रुपए के साथ पांचवें नंबर पर है। अब इस लिस्ट में रॉकी-रानी की भी एंट्री हो गई है।