रॉबिन उथप्पा ने 10 छक्के व 4 चौकों की मदद से खेली तूफानी पारी तो श्रीसंत ने 4 विकेट लेकर टीम को मिली जीत

Game

(www.arya-tv.com) भारतीय क्रिकेट टीम व आइपीएल में वापसी का सपना देख रहे केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लीग मैच में बिहार के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए। केरल की कसी हुई गेंदबाजी के सामने बिहार की टीम ने 40.2 ओवर में सिर्फ 148 रन पर घुटने टेक दिए। केरल को जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को 8.5 ओवर में एक विकेट पर 149 रन बनाकर केरल ने हासिल कर लिया। महज 8.5 ओवर में 149 रन बनाकर जीत हासिल करने में रॉबिन उथप्पा की तूफानी पारी का जबरदस्त योगदान रहा।

उथप्पा ने लगाए 10 छक्के व 4 चौके और बनाया नाबाद 87 रन

बिहार के खिलाफ 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनिंग करने आए रॉबिन उथप्पा और विष्णु विनोद का इरादा साफ नजर आ रहा था और ऐसा लग रहा था जैसे वो हर एक गेंद पर सिर्फ और सिर्फ बाउंड्री लगाना चाह रहे हैं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई और फिर विष्णु विनोद 12 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए। विष्णु ने अपनी पारी में 4 छक्के व 2 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 308.33 का रहा।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन आए और उन्होंने उथप्पा का पूरा साथ दिया और दोनों ने मिलकर जीत के लिए मिले लक्ष्य को 8.5 ओवर में पूरा कर दिया। उथप्पा ने 32 गेंदों पर 10 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 271.88 का रहा। वहीं सैमसन ने 9 गेंदों पर 2 छक्के व 2 चौकों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 266.67 का रहा।

श्रीसंत की शानदार गेंदबाजी

बिहार की टीम ने पहले खेलते हुए सिर्फ 148 रन बनाए और इस टीम के इतने कम स्कोर पर समेटने में केरल के गेंदबाजों खास तौर पर एस श्रीसंत का बड़ा योगदान रहा। श्रीसंत ने 9 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए और इसमें दो ओवर मेडन भी फेंके। इसके अलावा जलज सक्सेना ने 3, निधीश ने दो जबकि अक्षय चौहान ने एक विकेट लिए। बिहार की तरफ से सबसे बड़ी पारी बाबुल कुमार ने खेली और 64 रन बनाए तो टीम के अन्य बल्लेबाजों में से कोई व्यक्तिगत तौर पर 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।