- मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा की
- बैठक में नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी सहित कई अधिकारी शामिल रहे
- बैठक में कार्यों को तेजी से पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया
- स्वास्थ्य संबंधित कार्यों को जल्द ही पूरा किया जाए
(www.arya-tv.com) मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमें नगर आयुक्त डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, प्रोजेक्ट मैनेजर स्मार्ट सिटी महेश वर्मा, वित्त नियंत्रक जे0पी0 सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त श्री त्रिपाठी ने बताया कि मण्डलायुक्त ने लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाए जाने हेतु परियोजनाओं की स्वयं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। बैठक में परियोजनावार समीक्षा करने पर स्पष्ट हुआ कि परियोजनाएं निर्धारित समय.सीमा के अन्तर्गत पूर्ण नहीं की गई है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के कारण परियोजनाओं में विलम्ब होने का कारण बताया गया।
मण्डलायुक्त ने कहा कि 2 माह का ग्रेस पिरीयड कोविड-19 के कारण दिया जा सकता है लेकिन परियोजनाओं में अत्यधिक विलम्ब उचित नहीं है कोविड-19 जैसी महामारी के नाम पर सामग्रियों के मूलवृद्धि, श्रमिकों की अनुपलब्धता अनुचित बताते हुए स्पष्ट रूप से अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवासी श्रमिकों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोविड-19 के नाम पर सामग्रियों की दरों में वृद्धि एवं श्रमिकों के अभाव में परियोजनाओं को विलम्बित किये जाने का बहाना न बनाया जाये। समीक्षा के दौरान बलरामपुर अस्पताल में सितम्बर तक स्मार्ट ग्रिड वाॅटर वेस्ट ट्रीटमेंट एण्ड रीयूज पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बलरामपुर अस्पताल में 60 बेड के नाईट शेल्टर के निर्माण हेतु ए0एस0आई0 द्वारा स्थाई निर्माण की अनुमति न देने के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि उत्कृष्ट श्रेणी की एल्मुनियम शीट से अस्थायी निर्माण कार्य कराया जाये तथा गर्मी व सर्दी से बचने के लिए फाॅल्स सीलिंग भी लगायी जावे।
लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आई0टी0एम0एस0 द्वारा चिन्हित चैराहों पर लगाए गए पब्लिक एनाउन्समेंट पी0ए0 सिस्टम एवं डिसप्ले बोर्ड के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के उपायों एवं जागरूक रहने सम्बन्धी एनाउन्समेंट एवं मुख्य सावधानियों का डिसप्ले करने का निर्देश दिया गया है। लखनऊ स्मार्ट सिटी के निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आई0आई0टी0 एवं एन0आई0टी0 प्रयागराज जैसी संस्थाओं से थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं की सामग्रियों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित की गई है जिसमें अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एल0एस0सी0एल0 अमित कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, लखनऊ विकास प्राधिकरण चक्रेश जैन, महाप्रबन्धक परियोजना, एल0एस0सी0एल0 महेश चन्द्र वर्मा, वित्त प्रबन्धक, एल0एस0सी0एल0 जे0पी0सिंह नामित किया गया।
समिति को निर्देशित किया गया है कि परियोजना की औचक स्थलीय निरीक्षण करके कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुसार सामग्रियों का प्रयोग निर्धारित समय सारणी के अन्तर्गत कार्य के प्रगति अद्यतन् स्थिति डी0पी0आर0 के अनुसार डिजायन एवं ड्राइंग के अनुपालन इत्यादि का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एल0एस0सी0एल0 के माध्यम से अध्यक्ष, एल0एस0सी0एल0 को प्रस्तुत की जाये।
डालीगंज रोड जंक्शन पर होने वाले जाम को कम करने के लिए जंक्शन इम्प्रूवमेंट कार्य को अंतिम रूप से सितम्बर 2020 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। ए0बी0डी0 एरिया के सेनेटाईजेशन कार्य हेतु पब्लिक काॅम्यूनिटी टायलेट कार्य को जुलाई 2020 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। लखनऊ के चिन्हित पार्कों के सौन्दर्यीकरण का कार्य सितम्बर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। टूरिस्ट इनफाॅर्मेशन कियास्क का कार्यादेश जारी होने के उपरान्त भी फर्म द्वारा अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गयाए जिसके दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि जुलाई 2020 तक कार्य शुरू न होने पर फर्म के विरूद्ध दण्डनात्मक कार्यवाही की जाये।
लखनऊ शहर के ए0बी0डी0 एरिया के 22 विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के कार्य को 03 माह में पूर्ण करने हेतु निर्देश देते हुए यह भी हिदायत दी गई कि विद्यालयों के कार्य में प्रतिष्ठित निर्माताओं की भवन सामग्रियों का प्रयोग करते हुए भवनों का जीर्णोद्धार कराया जाए। हेल्थ ए0टी0एम0 स्थापित करने में हो रहे विलम्ब पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये कि शीर्ष प्राथमिकता पर परियोजना को मूर्त रूप दिया जाये।